बसना ग्रामीण। बसना नगर के मुख्य मार्ग दानी फार्म से अरेकल बंधा तक बनने वाले गौरव पथ निर्माण करने की मांग स्थानीय नागरिक विगत तीन साल से कर रही थी जिसके लिए स्थानीय विधायक एवम् कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के बसना आगमन पर 4 माह पूर्व किया था जिसकी स्कीरती राज्य सरकार ने प्रदान कर 28 करोड़ का फंड उपलब्ध कराई है जिसके कारण यहां अच्छी प्रतिक्रिया देखी जा रही हैं लोगो ने भूपेश बघेल को हार्दिक आभार जताया है और इसे कांग्रेस पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया है ।
उपरोक्त संबंध में वरिष्ठ कांग्रेसी मोहताशीब दानी , याकुब दल्ला याशीब धनानी मोहन बंजारा, समुंद सिदार ,लोचन पटेल ,रामजी चौहान ,रामलाल पटेल , गौतम बंजारा ,कैलाश प्रधान सतीश भोई,महिपाल जटाल,अनिल प्रधान ,रियाज खान सीडी बघेल, खालिद दानी , गौतम धृतलहरे, रमेश सूर्या ने मुख्यमंत्री जी , नगरीय निकाय मंत्री शीवकुमार डहरिया ,स्थानीय विधायक जी का आभार प्रकट किया है।उपरोक्त संबंध में बसना नागरपंचायत के उप यंत्री का कहना है कि जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य 3 -4 माह में चालू कर दिया जाएगा ,