भिलाई। भिलाई में एक गुटखा कारोबारियों के यहां नशीली दवाइयां पकड़ी गई है। देर रात को दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास नशीली दवाई की खेप पहुंचाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन रात में ही पुलिस को इसकी जानकारी लग गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। दोनों आरोपी इस बार भी अपनी पहुंच की जोर आजमाइश कर ही रहे थे, लेकिन नशीली दवाइयों के साथ पकड़े जाने की सूचना लीक हो गई। जिसके चलते इन दोनों को जेल जाना पड़ा।
पुलिस ने गुरुवार शुक्रवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास से गुटखा कारोबारी गुरुमुख जुमनानी (53) निवासी न्यू दीपक नगर दुर्ग और जगदीश शदादी (42) निवासी प्रियदर्शिनी परिसर पश्चिम नेहरू नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से एक बैग में रखे 1440 नग स्पासट्रैंकेन प्लस कैप्सूल जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपी किसी कोचिया के पास टैबलेट की खेप पहुंचाने के लिए आए थे। मुखबिर से इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपितों को पकड़ा। आरोपितों को पकड़कर मोहन नगर थाना लाया गया। वहां पर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई और वहां से सीधे जेल भेज दिया गया।