नेशनल न्यूज़।अफगानिस्तान के काबुल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) की महिला कमांडो अब भारतीय दूतावास की सुरक्षा की कमान संभालेंगी। इन महिला कमांडो को पंचकूला के भानु स्थित आइटीबीपी के प्रशिक्षण केंद्र में खास ट्रेनिंग दी गई है। 19 महिला कमांडो को खास तरीके का प्रशिक्षण दिया गया है। 6 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद इन महिलाओं के पास हेलीकॉप्टर से स्लीदरिंग, तैराकी, हथियार चलाने की निपुणता है।
ITBP के महानिरीक्षक ईश्वर सिंह दुहन ने बताया कि अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास की सुरक्षा ITBP करती है। तालिबानी आतंकवादियों ने कई बार भारतीय दूतावास पर हमले किए, लेकिन आइटीबीपी के कमांडो ने इन आतंकवादियों को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। दरअसल बुर्का पहनकर कई बार दूतावास में हमले की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि महिला फ़ोर्स की तैनाती से खास सुरक्षा में इजाफा होगा और अगर कोई महिला के वेष में आने की कोशिश करता है तो उसकी पहचान ITBP की ये महिला कमांडो करेंगी। काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अलावा अफगानिस्तान में भारत के चार वाणिज्यिक दूतावास भी हैं जहां आइटीबीपी के करीब 300 जवान तैनात रहते हैं।