Close

आखिरकार पहुंचा रेमडेसिविर, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा- अस्पतालों को तुरंत की जाएगी सप्लाई

रायपुर। देश सहित प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए जरूरी रेमडेसिविल की बनी किल्लत आखिरकार कुछ हद तक दूर हो गई. शुक्रवार सुबह रेमडेसिविर के 15,000 वायल्स हवाई मार्ग के जरिए रायपुर पहुंचे हैं. सीजीएमएससी के जरिए जरूरतमंद मरीजों के लिए इनकी तत्काल प्रदेश के अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रायपुर एयरपोर्ट पर रेमडेसिविर के इंजेक्शन की खेप पहुंचने की तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया कि 15 हजार रेमडेसिविर के वायल्स रायपुर पहुंच गए हैं. सीजीएमएससी के गोदाम में ले जाने के बाद इनकी गिनती और स्टोरेज किया जाएगा, जहां से कोरोना मरीजों के लिए तत्काल अस्पतालों को भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें – सरकार ने मई-जून के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त अनाज प्रदान करने को दी मंज़ूरी

One Comment
scroll to top