Close

शेयर बाजार में अच्छे रिटर्न का लालच देकर युवक से 12.65 लाख रुपये की ठगी, दिल्ली की कंपनी में कराया था निवेश

अंबिकापुर। शेयर बाजार में अच्छा रिटर्न दिलाने के नाम पर लुंड्रा के युवक से पिछले दो माह में 12.65 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। स्वयं को ट्रेडिंग एवं फारेक्स कंपनी का संचालक बता युवक को एक महिला ने झांसे में लिया और शुरू जमा कराई गई रकम का लाभांश खाते में हस्तांतरित कर युवक का विश्वास हासिल कर लिया। युवक ने ज्यादा लाभ के लालच में कई किश्तों में रकम जमा करा दी। युवक द्वारा अपनी जमा रकम एवं लाभांश वापस मांगे जाने पर महिला ने मोबाइल बंद कर दिया और स्वयं को कंपनी का अधिकारी बताने वाले एक अन्य व्यक्ति ने पैसे वापस कराने के लिए ढाई लाख रुपये मांगे तो युवक को ठगी का ऐहसास हुआ। रिपोर्ट पर लुंड्रा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि लुंड्रा निवासी मुलायम सिंह यादव पिता महेश्वर यादव की रिर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मुलायम सिंह यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 फरवरी 2023 को प्रभा श्रीवास्तव नाम की महिला ने मोबाईल नंबर 9081732374 से फोन कर स्वयं को द एफएक्स वर्ल्ड ट्रेडिंग व बैकिंग कंपनी का प्रोपराइटर बताया। उसने ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा देने के लिए कहा। महिला ने जानकारी चाहे जाने पर मुलायम सिंह यादव के फोन पर वित्तीय संस्था के दस्तावेज भेजते हुए जानकारी दी तथा बताया कि कंपनी शेयर ट्रेड़िंग व्यवसाय में कार्यरत है,जो आपके द्वारा जमा की गई धनराशि में गारंटी के साथ अच्छे रिटर्न देती है। आश्वस्त होने के बाद मुलायम सिंह यादव ने 20 फरवरी 2023 को 16,500 रुपए आरोपी कंपनी द्वारा प्रदत्त बैंक खाते में यू.पी.आई. के माध्यम से जमा करा दिया। 21 फरवरी 2023 को आरोपी कम्पनी के व्यक्ति प्रभा श्रीवास्तव द्वारा मेरे मोबाईल् पर फोन कर यह सूचना दी आपके द्वारा दिनांक 20 फरवरी 2023 को जमा किए गए 16500 के एवज में 830 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ है, जिसे कंपनी द्वारा आपके स्टेट बैंक के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। युवक ने जब अपने बैंक खाते की जांच की तो आरोपी कंपनी द्वारा 830/- रूपये जमा कराने की जानकारी मिली। इसे देखते हुए एवं कई बार आरोपी प्रभा श्रीवास्तव द्वारा फोन कर विश्वसनियता बनाए जाने से प्रभावित होकर मुलायम सिंह यादव ने 22 फरवरी 2023 से लेकर 25 मार्च 2023 के बीच कुल 1265200 रूपये कंपनी के खाते में लमा करा दिया।

मुलायम सिंह यादव ने 07 मार्च 2023 को आरोपी कंपनी को फोन कर यह जानना चाहा कि उसे कितना लाभ मिला है तो कंपनी के अधिकारी द्वारा अपने खाते का परिसंचालन स्वतः करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड दिया गया। 28 मार्च 2023 को युवक ने पुनः कंपनी में अपना एकाउंट चेक किया तो धनराशि मय लाभ के 52337 डालर दर्शित किया गया। जब उसने रकम के आहरण के लिए प्रोसेस शुरू किया तो आहरण नहीं हुआ। जब युवक ने कंपनी पर पैसों के आहरण के लिए दबाव बनाया तो प्रभा श्रीवास्तव ने अपना मोबाईल बंद कर दिया, जो आज दिनांक तक बंद है।

पैसे निकालने के लिए पैसे मांगे तो कराई एफआईआर- ठगी के शिकार हुए युवक मुलायम सिंह यादव ने बताया कि प्रभा श्रीवास्तव का मोबाइल बंद होने के तीन दिन बाद उसके फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को द एफएक्स वर्ल्ड का अधिकारी बताते हुए आपके द्वारा कंपनी में जो पैसा जमा किया गया है, उसकी प्रबंधक प्रभा श्रीवास्तव ने कंपनी छोड़ दी है। उनसे अपने पैसे आहरण के लिए पूछा गया तो उसने बताया कि पैसे निकालने के लिए ढाई लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद युवक को ठगी का ऐहसास हुआ। युवक ने लिखित शिकायत लुंड्रा थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने कंपनी एवं संबंधितों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद संबंधितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

scroll to top