Close

BIG NEWS :सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी ,यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया मैसेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी कल यानी 24 अप्रैल की रात को यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर दी गई। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई। धमकी देने का मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुआ। मामले दर्ज होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और नंबर को ट्रेस करने में जुटी है।



बता दें कि, सीएम योगी को धमकी मिलने के मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 506 और 507 आईपीसी और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक, 23 अप्रैल की रात को 112 नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया। इस मैसेज को कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने देखा, जिसमें सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने इस मैसेज का एक स्क्रीन शॉट ले लिया और तत्काल इसकी खबर बड़े अधिकारी की दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।

 

scroll to top