Close

गो फर्स्ट एयरलाइन दिवालिया होने की कगार पर,SPICEJET उठाएगी फायदा,अपने 25 फ्लाइट करेगी शुरू

नेशनल न्यूज़।गो फर्स्ट एयरलाइन्स दिवालिया होने की कगार पर है। जिसका फायदा स्पाइसजेट उठाने की तैयारी में है। SPICEJET अपने 25 ठप खड़े विमानों को पुन: परिचालन में लाने पर काम कर रही है। इन विमानों को दुरुस्त कर परिचालन में लाने के लिए किफायती सेवा देने वाली एयरलाइन ने अबतक 400 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। गो फर्स्ट द्वारा नकदी संकट की वजह से तीन दिन तक उड़ानें निलंबित करने के फैसले के बाद स्पाइसजेट का यह बयान आया है। गो फर्स्ट ने इसके अलावा दिवाला समाधान कार्यवाही के लिए भी आवेदन किया है।

स्पाइसजेट ने बुधवार को बयान में कहा कि 25 विमानों के पुनरुद्धार के लिए पैसा सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ECLGS) और अन्य माध्यमों से जुटाया जाएगा। एयरलाइन के बेड़े में लगभग 80 विमान हैं। एयरलाइन 25 ठप खड़े बोइंग 737 और क्यू400 विमानों को फिर परिचालन में लाना चाहती है। स्पाइसजेट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम अपने ठप खड़े विमानों को जल्द सेवा में लाएंगे।”

scroll to top