Close

हैरान करने वाली खबर : चंद सेकंड में 10 साल के बच्चे ने बैंक से उड़ाए लाख रुपए, फिर हुआ फरार

बक्सर। बिहार में चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं। अपराधी बेखौफ होकर चोरी-लूट जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे है, लेकिन इस बार चोरी किसी बड़े अपराधी ने नहीं, बल्कि दस साल के बच्चे ने की है। जी हां, यह हैरान कर देने वाला मामला बक्सर जिले से सामने आया है, जहां चंद सेकेंड में एक बच्चे ने बैंक से लाख रुपए उड़ाए और फिर महिला संग वहां से फरार हो गया। वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

CCTV फुटेज में एक साथ भागते दिखे दोनों संदिग्ध
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक शाखा के कैश काउंटर से 10 साल के लड़के ने एक लाख रुपए चुरा लिए। नगर थाना पीएनबी शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक अनुप कुमार ने पत्रकारों को बताया, “घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई जब एक महिला 10 साल के लड़के के साथ बैंक की शाखा में दाखिल हुई। सीसीटीवी फुटेज की प्रारंभिक जांच से पता चला कि बैंक के अंदर प्रवेश करने के बाद महिला बैंक कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। जब कैशियर बैंक के दूसरे कर्मचारी से मिलने उनके चैंबर में गया तो नाबालिग बच्चे ने कैश काउंटर पर रखे एक लाख रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों संदिग्ध एक साथ भागते दिखे।”

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पत्रकारों से बात करते हुए, नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा, “हमें इस संबंध में पीएनबी शाखा के प्रबंधक से एक शिकायत मिली है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और बैंक के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज का विश्लेषण कर रही है। हम शाखा की महिला खाताधारकों के बारे में भी विवरण एकत्र कर रहे हैं।”

scroll to top