रायपुर. 10 मई 2021। कोरोना से कराह रहे छत्तीसगढ़ की स्थिति अब लगातार बेहतर हो रही है। रिकवरी रेट 80 से ज्यादा होने के बाद अब पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आयी है। छत्तीसगढ़ में अब पॉजेटिविटी रेट 20 प्रतिशत से कम हो गयी है, जो पिछले महीने 5 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। छत्तीसगढ़ में कल मरीजों का आंकड़ा 10 हजार से कम रहा, जो प्रदेश में पिछले एक महीने का सबसे कम आंकड़ा रहा। रायपुर में कल तो 400 से भी कम मरीज मिले, बिलासपुर संभाग में भी आंकड़ों में काफी कमी थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है। 9 मई को प्रदेश भर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में विगत 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची है। पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी।
प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है। विगत 4 मई को यह दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत और 9 मई को 19 प्रतिशत रही है।
ये भी पढ़ें – कफ़ और खांसी से परेशान हैं, तो अपनाएं ये देसी नुस्खे, तुरंत मिलेगा आराम
One Comment
Comments are closed.