Close

भारतीय ओलंपिक टीम में जोश भरने आगे आए एसईसीएल कर्मी

बिलासपुर। 23 जुलाई से 8 अगस्त तक जापान की राजधानी टोकियों में आयोजित खेलों के महाकुंभ “ओलंपिक” में हिस्सा लेने गए भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एसईसीएल के कर्मचारियों  व उनके परिजनों ने ‘चियर्स फॉर इंडिया‘ मैसेज के जरिए शुभकामनाएं दी । कंपनी मुख्यालय परिसर समेत आवासीय कॉलोनियों में तथा कंपनी के विभिन्न संचालन क्षेत्रों में, अलग- अलग स्थानोें पर ओलंपिक कट आऊट सजाकर रखे गए है जिनके जरिए कर्मी व उनके परिजन अपने फोटो खीचकर सोशल मिडिया पर हैशटैग ‘आई चियर्स फॉर इंडिया‘ के साथ संदेश शेयर व टैग कर रहे है।

विदित हो कि टोकिया ओलंपिक में भारत अपना सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेज रहा है। देश के 120 एथलीट 85 इवेन्टस में हिस्सा लेंगे। इस ओलंपिक में भारत दो खेलों में पहली बार शिरकत कर रहा है। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा तथा फेंसिंग में भवानी देवी ओलंपिक खेल के लिए क्वालीफाई कर चुके है। 2016 के रियो-ओलंपिक में भारत को बैडमिंटन में पी वी सिंधु (रजत) व कुुश्ती में साक्षी मलिक(कास्य) दो पदक मिले थे। शुटिंग, रेसलिंग, बॅाक्सिंग, तीरंदाजी तथा बैडमिंटन खेलो में भारत के प्रदर्शन पर देशवासियों की विशेष नजर है। एसईसीएल के ‘चियर्स फॅार ओलंपिक‘ अभियान में कर्मियो व उनके परिजनों की उत्साहजनक भागीदारी देखी जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी कांड पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने घेरा राजभवन

One Comment
scroll to top