Close

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई काफी कम, मौत और मरीज दोनों घटे

corona

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का पिक क्या अब खत्म हो गया है। ये बातें इसलिए सामने आ रही है, क्योंकि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लॉकडाउन लगने के एक महीने बाद प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार थोड़ी ठहरी हुई नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या गुरुवार को 10 हज़ार से ज्यादा रही थी, जबकि आज प्रदेश में कुल 7594 मरीज मिले हैं। वहीं मौत के आंकड़ों में भी आज कमी हुई है। प्रदेश में आज 172 लोगों की मौत हुई है, जो कल की मौत की तुलना में कम है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1.16 लाख है।

प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मरीज जांजगीर जांपा में मिले हैं। जांजगीर में 623, रायगढ़ में 571, कोरबा में 483 बिलासपुर 324, बलौदाबाजार में 532 मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर में आज 358 मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में भी कोरोना की रफ्तार कम हुई है। दुर्ग में आज 278 मरीज मिले हैं।
हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी रायपुर में ही सबसे ज्यादा है। रायपुर में आज सबसे ज्यादा 29 मौतें हुई है। वहीं बिलासपुर में 24. रायगढ़ व कोरबा में 10-10 .जांजगीर में 15 मौतें हुई है।

 

ये भी पढ़ें –  कोरोना से 24 घंटे में 3.26 लाख लोग हुए संक्रमित, 3890 की मौत

One Comment
scroll to top