Close

कोरोना वायरस: 50 दिन बाद प्रदेश में मौत का आंकड़ा 60 पर आया, कहीं भी 9 से ज्यादा मौतें नहीं

corona

रायपुर । छत्तीसगढ़ में करीब 50 दिन के बाद मौत के आंकड़े सबसे कम आये हैं। छत्तीसगढ़ में आज 60 मरीजों की मौत हुई है, जो 7 अप्रैल के बाद हुई सबसे कम मौत है।  प्रदेश में आज कोरोना मरीजों की संख्या रविवार की तुलना में ज्यादा हुई है, लेकिन आज कोरोना जांच भी करीब 75 हजार हुए हैं। 74 हजार 584 कुल टेस्ट में 4209 कोरोना मरीज पॉजेटिव आये हैं। मरीजों की तुलना में आज दोगुने मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में आज कुल 8685 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस् अब 60938 मरीज रह गये हैं।

रायगढ़ में सबसे ज्यादा आज 357 मरीज मिले हैं, वहीं सरगुजा में 334, सूरजपुर में 328, बलरामपुर में 303 नये मरीज मिले हैं। रायपुर में आज 175 नये केस हैं।

मौत का आज सबसे ज्यादा आंकड़ा रायगढ़ में हैं, यहां 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायपुर में 5, बलौदाबाजार में 6, बिलासपुर में 5, दुर्ग में 5, सूरजपुर में 4, महासमुंद में 4, जांजगीर में 6 और कोरबा में 4 मौत हुई है।

One Comment
scroll to top