रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब कुछ ही जिलों में ज्यादा बचा है। प्रदेश में आज 1619 नये मरीज मिले हैं, जबकि 22 लोगों की मौत हुई है। एक्टिव केस भी अब लगातार घट रहे हैं। प्रदेश में आज एक्टिव केस घटकर 29378 रह गये हैं।
अच्छी बात ये है कि प्रदेश के 28 जिलों में से सिर्फ तीन जिले ही ऐसे बचे हैं जहां मरीजों का आंकड़ा 100 से ज्यादा है। प्रदेश आज सबसे ज्यादा मरीज रायगढ़ में मिले हैं। रायगढ़ में 135, जशपुर में 11 और सूरजपुर में 107 मरीज मिले हैं। रायपुर में आंकड़ा घटकर अब 70 रह गया है।
मौत का आंकड़ा भी रायगढ़ में ही आज सबसे ज्यादा रहा है। रायगढ़ में 5 लोगों की मौत हुई है। बालोद में 3, जबकि महासमुंद और कोरिया में 2-2 लोगों की जान गयी है। 16 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- 24 घंटे में 1.32 लाख नए कोरोना मामले आए, 2713 संक्रमितों की गई जान
One Comment
Comments are closed.