Close

आईएएस तबादला : सरगुजा संभाग आयुक्त चुरेंद्र की छुट्टी, मंत्रालय में बैठेंगे, आईएएस अलंग को अतिरिक्त प्रभार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को सरगुजा संभाग आयुक्त आईएएस गोविन्दराम चुरेन्द्र को मंत्रालय में संयुक्त सचिव में पदस्थ किया है। इसके साथ बिलासपुर संभागायुक्त आईएएस संजय कुमार अलंग को सरगुजा संभागायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जानकारी अनुसार जीआर चुरेंद्र के बारे में खबर थी कि वे भीतर ही भीतर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी के नेताओं के वे लगातार संपर्क में थे। इस तरह के इनपुट्स उनके बारे में थे। इस इनपुट्स की तस्दीक होने के बाद सरकार ने उन्हें हटाने में जरा सी भी देर नहीं की। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल समीक्षा बैठक ले रहे थे। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह भी बैठक में थे। उन्हें एक लाइन का निर्देश मिला और पांच मिनट में सरगुजा कमिश्नर की छुट्टी हो गई।

दरअसल, चुरेंद्र से सरकार इसलिए भी नाराज हुई कि उन पर काफी भरोसा किया। चुरेंद्र छत्तीसगढ़ के ऐसे आईएएस होंगे जिन्हें सूबे के पांच में से चार संभागों का कमिश्नर बनने का मौका दिया। पहले रायपुर, दुर्ग, फिर बस्तर और आखिर में सरगुजा। इसके
बावजूद चुरेंद्र के बारे में विरोधी खबरें आईं तो सरकार ने कार्रवाई कर दी।

scroll to top