Close

शंभू शक्ति सेवा समिति ग्राम बांधा ने भाजपा प्रवेश संबंधी समाचार का किया खण्डन

नगरी। शंभू शक्ति स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ नेताम ने उनके भाजपा प्रवेश संबंधी समाचार का पुरजोर लिखित में खंण्डन किया है। बांधा निवासी बैद्यराज संघ के अध्यक्ष दशरथ नेताम एवं जय गढ़िया बाबा आदिवासी लोक नृत्य समिति के अध्यक्ष सेवाराम सोरी, उपाध्यक्ष घासीराम नेताम, सचिव रूपराय नेताम ने संयुक्त लिखित में बयान जारी कर बताया कि, हम लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण नही किया है। हमारी संस्था आदिवासी परंम्परागत प्रमाणित जड़ी बुटियों से ईलाज व उनका प्रचार-प्रसार किया जाता है। तथा परम्परागत रूप से आदिवासी नृत्य के माध्यम से आदिवासी संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर जनमानस को जागृत किया जा रहा है। बुलाये जाने पर हम रायपुर अपना कला प्रदर्शन के लिये भाजपा के अतिथियों के समक्ष आदिवासी नृत्य प्रदर्शन करने के लिये गये थे। वहां हमारी पैतीस सदस्यों की टीम ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दूसरे दिन हम लोगों के भाजपा प्रवेश संबंधी खबर प्रकाशित करवाया गया। यह हमारी संस्था व सुदुर वनांचल में रहने वाले भोले-भाले आदिवासियों को बदनाम करने की साजिश है। जिसका हमारी संस्था जय गढ़िया बाबा आदिवासी लोक नृत्य समिति के सभी सदस्य घोर निंदा करते है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी नगरी ने की निंदाः- कार्यक्रम के बहाने बुलाकर अगले दिन अखबारों में भाजपा प्रवेश संबंधी समाचार प्रकाशित करवाना भाजपा के आदिवासियों के प्रति कुठित मानसिकता का परिचायक है। ब्लाक अध्यक्ष भूषण साहू ,एलडरमेन भरत निर्मलकर ने भाजपा के उक्त कृत्यों की निंदा करते हुये कहा कि भूपेश बघेल द्वारा किये जा रहे सर्वागीण विकास, किसान, मजदूर, आदिवासी सहित हर वर्ग के प्रति सकारात्मक पहल से हर वर्ग प्रसन्न है। जिसे भाजपाई पचा नही पा रहे है। एवं भाले भाले आदिवासियों के प्रति कुचक्र कर रहे है।

scroll to top