Close

इस शेयर ने एक साल में कर दिया है पैसा दोगुना, जानिए आगे कितना और बढ़ेगा

स्‍मॉल कैप कंपनी अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन (Agarwal Industrial Corporation) के शेयर ने पिछले 1 साल में करीब 119 पर्सेंट का उछाल आया है. कंपनी के वित्‍त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के बढ़िया नतीजों से अब बाजार एनालिस्‍ट इस शेयर में आगे और बड़ी तेजी आने की संभावना जता रहे हैं. बुधवार 8 जून को भी इस शेयर में तेजी देखी गई और यह 1.37 पर्सेंट की तेजी के साथ दिन के तीन बजे 536.80 रुपये (Agarwal Industrial Corporation share price) पर कारोबार करता देखा गया था.

जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक सेग्मेंट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सहयोगी के रूप में काम करने वाली अग्रवाल इं‍डस्ट्रियल कॉर्पोरेशन एक स्‍मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटेलाइजेशन (Market Cap) 707.44 करोड़ रुपये है. अग्रवाल इंडस्ट्रियल के स्‍टॉक का 52-वीक हाई 730.95 रुपये है और 52-वीक लो 233.15 रुपये है. फिलहाल यह स्‍टॉक अपने 52-हफ्ते के उच्‍चतम स्‍तर से 26 पर्सेंट नीचे ट्रेड कर रहा है.

1 साल में किए निवेशकों के पैसे दोगुने

अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन का शेयर ने एक साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. एक साल पहले 8 जून 2021 को इस शेयर का भाव 245.15 रुपये था, जो अब बढ़कर 536.85 रुपये हो चुका है. इस तरह एक साल में इस शेयर ने 118.97 पर्सेंट रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. दो साल में इस में करीब 700 पर्सेंट का उछाल आया है. वर्ष 2022 में यह स्‍टॉक अपने निवेशकों को अब तक 33.13 पर्सेंट रिटर्न दे चुका है. इसी तरह पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 15.76 पर्सेंट मुनाफा दिया है.

 

 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए BCCI ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों को मिलेगी राहत

One Comment
scroll to top