Close

दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए BCCI ने लिया बड़ा फैसला, खिलाड़ियों को मिलेगी राहत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि, इससे पहले शायद ही कभी जून के महीने में दिल्ली में कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया होगा. राजधानी में फिलहाल भीषण गर्मी है और इसी कारण दोनों ही टीमों के खिलाड़ी परेशान हैं.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने तो मैच से पहले गर्मी को लेकर बड़ा बयान भी दे दिया. हालांकि, इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है.

दिल्ली की तपिश से बचाने के लिए BCCI ने लिया बड़ा फैसला

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों को दिल्ली की तपिश से बचाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मैच के दौरान 10 ओवर के बाद ड्रिंक्स ब्रेक कराने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के लिए यह फैसला राहत देने वाला है. ऐसे में बोर्ड के इस फैसले का दोनों ही टीमों ने स्वागत किया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 मैच के दौरान कोई ब्रेक नहीं लिया जाता है. लेकिन जैसा कि दिल्ली का पारा लगातार 45 डिग्री के आस-पास है, ऐसे में बीसीसीआई ने इसकी जरूरत महसूस की है.

दिल्ली की गर्मी से परेशान थी दक्षिण अफ्रीकी टीम

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा दिल्ली की गर्मी से काफी परेशान हैं. कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा कि उनकी टीम को यह उम्मीद थी कि दिल्ली में गर्मी होगी, लेकिन उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि इतनी गर्मी होगी.

बावुमा ने कहा, “हमें उम्मीद थी कि यहां गर्मी होगी, लेकिन इतनी होगी यह नहीं पता था. अच्छी बात है कि मैच रात में खेले जा रहे हैं, क्योंकि रात में इस गर्मी को सहा जा सकता है. दिन में लोग खुद की देखभाल करने में लगे हैं. गर्मी में बहुत अधिक पानी पिएं और मानसिक रूप से जितना हो सके ताजा रहें.”

 

 

यह भी पढ़ें- इस शेयर ने एक साल में कर दिया है पैसा दोगुना, जानिए आगे कितना और बढ़ेगा

One Comment
scroll to top