Close

सूर्य ग्रहण कब समाप्त होगा? समापन के बाद इन कार्यों को जरूर करें, ग्रहण का प्रभाव नहीं रहता है

सूर्य ग्रहण : सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को प्रमुख घटना के तौर पर देखा जाता है. ग्रहण के सूर्य देव पीड़ित हो जाते हैं. सूर्य का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का अधिपति माना गया है. सूर्य सभी ग्रहों के राजा हैं. सूर्य देव को इन ग्रहों का राजा माना गया है-

  • बृहस्पति
  • मंगल
  • शनि
  • बुध
  • शुक्र
  • चंद्रमा
  • राहु
  • केतु

सूर्य ग्रहण कब तक रहेगा आज
10 जून, गुरुवार को सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से आरंभ होगा और शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा.

सूतक काल

सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाता है. सूतक काल सूर्य ग्रहण के आरंभ होने से 12 घंटे पूर्व आरंभ होता है. लेकिन 10 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक है. इसे वलायकार, कंकणाकृति, खंडग्रास और रिंग ऑफ फायर भी कहा जा रहा है. आंशिक सूर्य ग्र्रहण के दौरान सूतक नियमों का पालन नहीं किया जाता है.

इस वर्ष में कितने ग्रहण हैं?
साल 2021 में कुल मिलाकर 4 ग्रहण लगेंगे. 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण. वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को है. दूसरा सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को लगेगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लग चुका है और अब दूसरा चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021 लगेगा.

सूर्य ग्रहण के समापन के बाद इन कार्यों का करें

  • सूर्य ग्रहण के समाप्त होने पर स्नान करें.
  • मंदिर में पूजा करें.
  • गायत्री मंत्र का जाप करें.
  • सूर्य ग्रहण के बाद अन्न, धन और वस्त्र आदि का दान करें.
  • ज्येष्ठ मास में सूर्य ग्रहण के बाद घड़ा का दान भी उत्तम माना गया है
  • इस दिन शनि जयंती भी है, इसलिए शनि देव से जुड़ी चीजों का दान भी कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें-  सीएम योगी का अचानक दिल्ली दौरा, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात

One Comment
scroll to top