रायपुर 22 जून 2021। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 जून को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा 16 जिले को 238 करोड़ 56 लाख 86 हजार रूपए के 658 जल जीवन मिशन के कार्यों की सौगात देंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस वर्चुअल कार्यक्रम में रायगढ़, कांकेर, बीजापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर जिलों के जल जीवन मिशन हितग्राहियों से भी रू-ब-रू चर्चा करेंगे और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल माध्यम से दोपहर 12 बजे जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। जिसमे बालोद में 24 योजनाओं के लिए 7 करोड़ 69 लाख 14 हजार रूपए बलरामपुर जिले में 66 योजनाओं के लिए 5 करोड़ 65 लाख 4 हजार रूपए, बस्तर में 30 योजनाओं के लिए 14 करोड़ 47 लाख 22 हजार रूपए, बेमेतरा में 9 योजना के लिए 7 करोड़ 98 लाख 24 हजार रूपए, बीजापुर में 12 योजना के लिए 4 करोड़ 13 लाख 30 हजार रूपए, बिलासपुर में 77 योजना के लिए 26 करोड़ 11 लाख 21 हजार रूपए, धमतरी में 31 योजना के लिए 8 करोड़ 76 लाख 6 हजार रूपए, दुर्ग में 39 योजनाओं के लिए 21 करोड़ 48 लाख 76 हजार रूपए, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में 27 योजना के लिए 7 करोड़ 19 लाख 72 हजार रूपए, जशपुर में 6 योजना के लिए 2 करोड़ 87 लाख 72 हजार रूपए, कांकेर जिले में 144 योजनाओं के लिए 47 करोड़ 41 लाख 15 हजार रूपए, नारायणपुर जिले में 7 योजना के लिए 7 करोड़ 94 लाख 90 हजार रूपए, रायगढ़ में 127 योजनाओं के लिए 53 करोड़ 40 लाख 65 हजार रूपए, रायपुर में 42 योजना के लिए 20 करोड़ 96 लाख 68 हजार रूपए, राजनांदगांव जिले के 16 योजना के लिए 4 करोड़ 69 लाख 75 हजार रूपए और सुकमा जिले में एक योजना के लिए 77 लाख 32 हजार रूपए के लागत वाले कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, जल जीवन मिशन के संचालक एस.प्रकाश, प्रमुख अभियंता टी.जी.कोसरिया सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- इस जिले में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी, 28 जून की रात 12 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया
One Comment
Comments are closed.