Close

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज का भाव

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत सुधार होने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 526 रुपये की तेजी के साथ 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,784 पर बंद हुआ था.

चांदी की भी 1,231 रुपये के उछाल के साथ 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67,423 रुपये था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कॉमेक्स में सोने की कीमतों में मजबूत सुधार होने और रुपये के मूल्य में गिरावट आने के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 526 रुपये की तेजी आई.’’

विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य पांच पैसे घटकर 74.37 रुपये प्रति डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,778 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 26.25 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.

 

 

यह भी पढ़ें- यूरोप के 9 देशों ने कोविशील्ड लगवा चुके लोगों को अपने यहां यात्रा की अनुमति दी, भारत ने की थी मांग

One Comment
scroll to top