Close

सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी में गिरावट, जानें आज का भाव

नई दिल्ली: भारतीय घरेलू बाजार में सोने में सुस्ती देखी गई तो वहीं, वैश्विक स्तर पर सोने में मजबूती दिख रही है. दिल्ली में सोना 47 हजार के आसपास चल रहा है. बीते दिन रुपये के मुल्य में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 9 रुपये की तेजी के साथ 46, 991 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ. वहीं, इसी के साथ चांदी की कीमत में 902 रुपये की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद 67,758 रुपये प्रति किलोग्राम भाव हुआ.

Gold Future में चांदी में गिरावट

बता दें, Gold Future में तेजी देखी जा रही है वहीं, चांदी में गिरावट दिख रही है. GoldPrice.org के अनुसार, आज गोल्ड में 0.13 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, चांदी में 0.91 फीसदी की गिरावट आई और सिल्वर 25.92 के स्तर पर पहुंचा है.

मंगलवार को सोने का भाव 448 रुपये की तेजी दिखी

मंगलवार को सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी. मंगलवार को सोने का भाव 448 रुपये की तेजी के साथ 47,747 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ था. वहीं चांदी की कीमत में 213 रुपये प्रति किलों का इजाफा देखा गया था. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड के भाव पर नजर डालें तो सोने की कीमत 47956 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, चांदी 69864 रुपये प्रति किलो रहा.

ऐसे जानें घर बैठे रेट

घर बैठे 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड के रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. आपके मिस्ड कॉल देने पर कुछ ही देर में आपके पास एसएमएस आ जाएगा जो आपको रेट्स की जानकारी देगा. वहीं, आप कीमतों को लेकर लगातार अपडेट www.ibja.com  से ले सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें- डीजल के बढ़ते दामों का असर, देश में 40 फीसदी महंगी हुई सब्जियां

One Comment
scroll to top