Close

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में 37 हजार 154 नए मामले दर्ज, 724 लोगों की मौत

देश में कई दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 39 हजार 649 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है. जानिए ताजा आंकड़े.

पिछले दिन कोरोना से 724 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 724 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 8 हजार 764 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– तीन करोड़ 8 लाख 74 हजार 376
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 14 हजार 713
  • कुल एक्टिव केस– 4 लाख 50 हजार 899
  • कुल मौत- 4 लाख 8 हजार 764
  • कुल टीकाकरण- 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 से ज्यादा.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 32 हजार 343 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार 813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

महाराष्ट्र का हाल-

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,535 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 6,013 लोग डिस्चार्ज हुए और 156 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.

  • कुल मामले: 61,57,799
  • कुल डिस्चार्ज: 59,12,479
  • कुल मृत्यु: 1,25,878
  • कुल सक्रिय मामले: 1,16,165

नागपुर में डेल्टा वेरिएंट की दस्तक

महाराष्ट्र के नागपुर में जानलेवा कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों में डेल्टा वेरिएंट(B1.617.2)  मिलने की पुष्टि हुई है. नागपुर नगर निगम ने पिछले महीने से संदिग्ध मामलों का पता लगाना शुरू किया था. अब तक 18 व्यक्तियों और उनके परिवार के सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है.

दिल्ली का हाल-

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए. जिसके बाद रिकवरी रेट 99 फीसदी हो गया है. दिल्ली में कल 3 मौतें रिपोर्ट हुईं हैं.

  • सक्रिय मामले: 743
  • कुल रिकवरी: 14,09,325
  • कुल मौतें: 25,015

 

यह भी पढ़ें- रायपुर, बस्तर में कोरोना का खतरा बरकरार, देखिये प्रदेश भर में कोरोना का हाल

One Comment
scroll to top