Close

TCL के स्मार्ट टीवी इन लेटेस्ट फीचर्स से हैं लैस, जानें कितनी है कीमत

TCL ने पिछले दिनों भारत में अपनी नई C सीरीज टीवी लॉन्च किए. इस सीरीज के तहत C725, C825 और C728 बाजार में उतारे गए. इनमें मिनी-एलईडी और क्यूएलईडी डिस्प्ले, फ्रंट विडियो कैमरा, Onkyo बिल्ट-इन वूफर और Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इनकी शुरुआती कीमत 64,990 रुपये है. आइए जानते हैं इनमें क्या-क्या खूबियां दी गई हैं.

TCL C825

TCL का C825 मॉडल भारत का पहला मिनी-एलईडी 4K टीवी है. इसमें 1000 निट्स का ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. यह एंड्रॉयड 11 टीवी पर काम करता है.  C825 में डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है जो कंटेंट और लाइटिंग कंडीशन के मुताबिक पिक्चर मोड सेट कर सकता है. इसमें एक एआई चिप लगी है जो कंटेंट का वॉल्यूम कंट्रोल मैनेज करने में हेल्प करती है.

मिलेंगे ये खास फीचर्स

TCL C825 स्मार्ट टीवी में Onkyo बिल्ट-इन वूफर और फ्रंट-फायरिंग स्पीकर के साथ वीडियो कॉल के लिए वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इस टीवी को वॉइस कंट्रोल का यूज करके ऑन कर सकते हैं. TCL C825 के 55-इंच टीवी के दाम 1,14,990 रुपये और 65-इंच वेरिएंट की प्राइस 1,49,990 रुपये है.

इनसे होगा मुकाबला

TCL के इस नए स्मार्ट टीवी का सीधा मुकाबला रियलमी, शाओमी, थॉमसन और कोडक जैसे ब्रांड्स से होगा. अब देखना होगा भारत में TCL के इस स्मार्ट टीवी को कितना पसंद किया जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें- सोने की कीमत में मामूली बढ़त, जानें क्या है आज गोल्ड और सिल्वर के प्राइस

One Comment
scroll to top