Close

तस्करी के लिए महिला-बच्चों का सहारा- 6 लोगों से 7.78 लाख का 77 किलो गांजा जब्त

कबीरधाम, कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना पुलिस ने गांजा तस्करी करते एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7 लाख 78 हजार कीमत के साढ़े 77 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है। तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए महिला व बच्चे को गाड़ी में बैठाए थे, ताकि कोई शक न हो। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया।

दरअसल बोड़ला थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िसा से एक कार गांजा तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोककर जांच की तो गाड़ी में 77 किलो से ज्यादा गांजा रखा हुआ था। गाड़ी में महिला व बच्चे भी बैठे थे।

आरोपियों में कृष्णा महंती, रंगनाथ बेहरा,राजेन्द्र गौड़ा, साहुन खान, दशरथ मालिक, बबीता शामिल है, जो गांजा को ओड़िसा से मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में खपाने ले जा रहे थे। एक आरोपी राजस्थान से तो बाकी ओड़िसा के अलग अलग जिले से है। सभी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।

 

यह भी पढ़ें:- पुरूष नसबंदी पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को मिला 3 पुरस्कार

scroll to top