Close

CM पहुंचे दूधाधारी मठ, दक्षिण विधानसभा से किया चुनाव प्रचार का आरंभ, बारिश में भीगते हुए मिले जनता से

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दूधाधारी मठ में स्थापित भगवान श्री राम जानकी, श्री बालाजी और श्री हनुमान जी का पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी शंखनाद का प्रारंभ किया । दक्षिण विधानसभा से मुख्यमंत्री ने चुनावी शंखनाद किया, जो कि बीजेपी का अभेद क्षेत्र माना जाता है।

बता दें कि, मुख्यमंत्री ने दूधाधारी मठ के पास ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत की है. इसी दौरान सीएम बघेल दक्षिण विधानसभा की जनता से भी मिले. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री बघेल कुछ घरों में पहुंचे और कांग्रेस सरकार की योजनाओं पर जनता से फीडबैक लिया. इसी तरह रायपुर के 4 विधानसभा के 70 वार्डों में यह अभियान चलेगा.
इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, महापौर नगर निगम रायपुर एज़ाज़ ढेबर, सभापति नगर निगम रायपुर प्रमोद दुबे सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

scroll to top