Close

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर को लेकर जताई चिंता तो फैन बोले- ‘खोल लें दुकान

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने करियर को लेकर चिंता जताई है. इस पर रिएक्ट करते उनके फैंस उन्हें मजाकिया जॉब ऑफर भी कर रहे हैं. बिग बी ने अपने ब्लॉग पर ये मैसेज शेयर किए हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि महाराष्ट्र सरकार ने अब महामारी के बाद शूटिंग के नियमों में संशोधन किए हैं, जिसके तहत उन्हें काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, क्योंकि वे एक वरिष्ठ नागरिक हैं.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “किसी से ऐसी उम्मीद नहीं उम्मीद नहीं थी… और इस रचनात्मकता में एक ऐसी चमक विकसित होती है, जो ब्लॉग में मेरे एक पॉज़र्स को दर्शाती है.” अमिताभ बच्चन ने अपने इस फैन का लेटर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए अजीबो-गरीब जॉब का ऑफर किया है.

लेटर में उनके फैन ने अमिताभ बच्चन को लिखा, “अगर आप कुछ नहीं करने वाले है तो, अगर आप चाहते हैं कुछ करना तो आप अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं. लेकिन अगर आप हमेशा के लिए कुछ करेंगे, तो हम आपको शांति की दुकान की खोल लें और शांति बेचें. यह बिजनेस कभी भी खत्म नहीं होने वाला है.” इसके साथ ही उनके फैन ने इस वैंचर को खोलने के लिए एक फ्लोचार्ट भी बनाया है.

इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा,”मेरी जॉब सुरक्षित है.” उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा,”निश्चित रूप से कई अन्य चिंताएं हैं जो मन को परेशान करती हैं. सरकारी अधिकारियों ने निर्धारित किया है कि 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोग काम करने के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं. कुछ दिन पहले उस आयु सीमा को घटाकर 50 वर्ष से भी कम कर दिया गया था.”

scroll to top