Close

ED की जांच में खुलासा, सुशांत सिंह ने एक हफ्ते में 28 लाख और एक दिन में खर्च किए थे 4 लाख रुपए

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं. अब तक हुई जांच के दौरान जहां सुशांत के खातों में करोड़ों रुपए अभी भी होने का पता चला है. सुशांत सिंह के बैंक खाते से जुड़ी कुछ डीटेल्स सामने आई है कि उन्होंने एक हफ्ते में करीब 28 लाख रुपए खर्च किए थे.

इसके हिसाब से उन्होंने करीब औसत चार लाख रुपए खर्च किए हैं. ये खर्च 13 से 21 नवंबर के बीच हुआ है. इसमें जानकारी सामने आई है कि सुशांत ने एक ही दिन में करीब 7 लाख रुपए निकाले गए थे. सुशांत ने 5 लाख रुपए चैक के जरिए निकाले थे. वहीं, 2 लाख रुपए एटीएम के जरिए निकाले गए. उन्होंने बैंक एटीएम से 20-20 हजार रुपए करके निकाले थे.

एक्स गर्लफ्रेंड की भरते थे किश्त

वहीं यह पता भी चला है कि सुशांत के खाते से एक ऐसे फ्लैट की किश्तें भरी जा रही हैं जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती हैं. अब तक जो पूछताछ हुई है उसमें यह बात भी कही गई कि सुशांत पहले की माशूकाओं पर भी खर्च कर रहे थे और उनका 1 दिन का खर्च ₹50000  से ऊपर था. ईडी अब तक की आई सभी जानकारियों की सत्यता की जांच कर कर रहा है.सुशांत सिंह मामले की जांच को लेकर ईडी ने अब तक जो पूछताछ की है और दस्तावेज एकत्र किए हैं, उनमें अनेक खुलासे हुए हैं इन खुलासों में ईडी को पता चला है कि सुशांत के बैंक खातों में अभी भी करोड़ों रुपए की रकम जमा है सूत्रों के मुताबिक इन बैंक खातों में से स्टैंड चार्ट  बैंक में 25- 30 लाख रुपए हैं. वहीं एचडीएफसी बैंक के खाते में एक करोड़ से ज्यादा रुपए हैं. वहीं कोटक बैंक में करीब 2.24 करोड़ रुपए हैं.

सूत्रों ने बताया कि ईडी को अब तक की जांच के दौरान यह पता भी चला है कि उनके एक बैंक खाते से अभी भी एक ऐसे फ्लैट की मासिक किश्तें भरी जा रही हैं जिसमें उनकी एक पूर्व गर्लफ्रेंड रहती है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान ईडी के सामने पेश हुए एक आरोपी ने कहा कि सुशांत अपनी पहले की गर्लफ्रेंड पर भी पैसा खर्च कर रहे थे और यह भी देख लिया जाए कि उनका एक दिन का खर्चा कितना था.

सूत्रों का कहना है कि यह प्लेट सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर ही बताया जाता है और जिस बैंक खाते से सुशांत सिंह राजपूत इसकी किसने भर रहे थे उस खाते में अभी लगभग 35 लाख रुपए की रकम बताई जाती है.

ईडी सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जब कथित मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की तो उन्होंने सवालों के क्या जवाब दिए वह भी जान लीजिए.

सवाल – क्या आपके खाते में सुशांत सिंह के खाते से पैसा आया है?

जवाब – मैंने आपको अपने सभी दस्तावेज पेश कर दिए हैं और आप स्वयं देख लीजिए कि सुशांत सिंह के खाते से मेरे खातों में करोड़ों की कोई रकम नहीं आई है.

सवाल – क्या आप सुशांत सिंह के के बिहाव पर उसकी फाइनैंशल डीलिंग करती थी?

जवाब- मैंने कभी उसकी कोई डीलिंग नहीं की.

सवाल- सुशांत सिंह के खाते से साढे चार करोड़ रुपए की एफ डी के बारे में आप क्या जानती है एफडी 2 दिनों में अचानक क्यों तोड़ दी गई?

जवाब – मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता इसकेेेे बारे में सुशांत ही बता सकते हैं की उन्होंने इसे क्यों करवाया

ईडी को तीसरा सवाल क्यों करना पड़ा इसके लिए जांच के दौरान ईडी को एक दस्तावेज मिला था. जिस दस्तावेज में साफ तौर पर दिखाया गया है कि 26 नवंबर को एफडी कराई गई और 28 नवंबर को साढे चार करोड़ रुपये की एफडी तुडवा कर उसमें से एक एक करोड़ रुपए की दो अलग-अलग एफडी करा दी गई.

उस एफडी में से ढाई करोड़ रूपया निकाल लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक अभी ईडी अगले कुछ दिनों तक इस मामले में जो भी बयान और तथ्य सामने आए हैं उनकी सत्यता की जांच करेगा और उसके बाद ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

scroll to top