भूख हड़ताल की सूचना- मैं 23 अगस्त 2020, दोपहर 12 बजे, रविवार को नौकरी, नियमितिकरण और भर्ती की माँग को लेकर अपने निवास अनुग्रह (सागौन बंगला), सिविल लाइन, रायपुर में भूख हड़ताल पर बैठूँगा। आपके सानिध्य, सहयोग, स्नेह और आशीर्वाद की कामना करता हूँ। सादर- अमित अजीत जोगी अपनी भागीदारी और जानकारी के लिए #CGYUVAKRANTI हेल्पलाइन में सम्पर्क करें- 8871234596 (प्रदीप), 7771977777 (अजय)
