Close

अगले 10 सालों की जरूरतों को पूरा करेगा नया बिजली सब स्टेशन, मुख्यमंत्री ने रखी आधारशिला

० लगभग 50 करोड़ की लागत से बनेगा 132 केव्ही सब स्टेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी प्रदेश के ग्रामीणों और वनांचल क्षेत्रों में आर्थिक विकास की गतिविधियों में तेजी लाने विद्युत अधोसंरचना पर ठोस कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वनांचल एवं ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने बसना के ग्राम तरेकेला में ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केव्ही उपकेंद्र निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधारशिला रखी। लगभग 49 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस सब स्टेशन एवं नए लाइन से क्षेत्र में अगले 10 सालों तक निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के दो नए 33/11केव्ही सब स्टेशन भुलका (सरायपाली) एवं घोंच (खल्लारी) का लोकार्पण भी किया तथा पांच प्रस्तावित 33/11 सब स्टेशन बसना के शेर, पचरी, गांजर तथा खल्लारी के कुदारीबहरा, कंचनपुर का भूमिपूजन किया।

छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद ने बताया कि बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम राजपालपुर (तरेकेला) में 132 /33 केव्ही उपकेंद्र एवं 30 किमी 132 केव्ही लाइन का निर्माण कार्य का शीध्र प्रारंभ किया जाएगा। इस 132/33 केव्ही उपकेंद्र की स्थापना से उपरोक्त संपूर्ण क्षेत्र में विगत लंबे समय से व्याप्त लो वोल्टेज की की समस्या का सम्पूर्ण निदान हो जाएगा।
कृषि आधारित क्षेत्र होने के कारण सिंचाई हेतु विद्युत की सुचारू व्यवस्था हो जाएगी, जिससे कृषि क्षेत्र में किसानों की काफी उन्नति होगी।

यह संपूर्ण क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण मांग थी, जो पूर्ण हो रही है। इस उपकेंद्र की स्थापना से 6 वितरण केद्र के अंतर्गत 8 नग 33/11उपकेद्र संयोजित होंगे तथा 163 ग्रामों के 31000 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

जिसमें कुछ बड़े गांव भंवरपुर, पिरदा, आरंगी, पथरला, राजपुर, लिमदरहा, जगदीशपुर, बम्हनी,दुरुगपाली, नवगड़ी, अजगरखार सहित अन्य गांव शामिल हैं।

 

scroll to top