Close

साप्ताहिक राशिफल: मिथुन, सिंह राशि वाले रहें सावधान, मेष से मीन राशि तक का जानें राशिफल

साप्ताहिक राशिफल: 29 अगस्त 2021 को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से नया सप्ताह आरंभ हो रहा, ये सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं, सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल.

मेष राशिफल (Aries Horoscope)- इस सप्ताह ज्ञान के माध्यम से लाभ मिलने की संभावना है, अब वह मान सम्मान के रूप में प्राप्त हो या फिर आर्थिक रूप में. कामकाज के साथ-साथ कुछ उपासना भी करना आपके लिए आवश्यक है. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, वहीं सहकर्मियों के साथ सौम्यता से पेश आए. व्यापार का टेक्नोलॉजी के माध्यम से विस्तार करना होगा यानी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनाए. व्यापार में चल रही पॉलिटिक्स के प्रति भी आपको अलर्ट रहना होगा. सेहत को लेकर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या परेशान कर सकती है. संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी है, संतान यदि युवा है तो कोशिश करें कि उसका किसी के साथ विवाद न हो.

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)– इस सप्ताह के शुरुआत में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें, क्योंकि हो सकता है कंफ्यूजन की स्थिति रहें, वहीं मन असमंजस की स्थिति में रहेगी. जो सेल से संबंधित जॉब करते हैं, उनको नेटवर्क को मजबूत करते हुए बहिर्मुखी बनना होगा. बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. स्टेशनरी व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना दिखाई दे रही है, पिछले घाटे भी इस बार पूर्ण हो सकते हैं. युवा वर्ग यदि नौकरी की तलाश में है तो इस समय पैकेज के स्थान पर कुछ सीखने की इच्छा को रखते हुए अच्छे संस्थान में से जुड़ना कारगर रहेगा. स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका है स्किन संबंधित बीमारियों में अलर्ट रहें. बहनों के साथ समय व्यतीत करें.

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)– इस सप्ताह मन लग्जरी की ओर आकर्षित होगा, या यूं कहे की सुख सुविधाओं में वृद्धि होती नजर आ रही है जिसके चलते आप काफी प्रसन्न रहेंगे. सप्ताह मध्य में रूप सज्जा पर भी ध्यान देना चाहिए. सामाजिक तौर पर काफी एक्टिव रहने वाले हैं. सप्ताह के अंतिम दो दिन करियर को लेकर कुछ चिंता हो सकती है, लेकिन यह तनाव अल्पकालीन रहने वाला है. 02 सितंबर के बाद इलेक्ट्रॉनिक सामान या होम अप्लायंस से संबंधित बिजनेस करने वालों को अच्छे मुनाफे हाथ लगेंगे. सेहत में जो लोग लम्बे समय तक बैठकर कार्य करते हैं, वह विधिवत मेज कुर्सी में बैठ कर कार्य करें अन्यथा कमर से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. आस-पड़ोस में भी समरसता बरकरार रहेगी.

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)– इस सप्ताह क्रोध पर नियंत्रण रखें हो सकता है क्रोध वाणी को दूषित कर दे. संपर्कों को बढ़ाने में देरी नहीं करनी चाहिए, यदि आप व्यापार या जनसंपर्क से संबंधित कार्यों में लगने जा रहे हैं, तो इस समय संपर्क ही आपकी ताकत बनेगी. करियर को लेकर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन कार्यकुशलता साबित करने के लिए कड़ी मेहनत पर फोकस करें. व्यापार में सप्ताह लाभ लेकर आएगा. सप्ताह अंत कर बड़े ग्राहकों से संपर्क बनेगा. स्वास्थ्य में पैरों और जांघ में दर्द की समस्या हो सकती है. जीवनसाथी व मित्रों पर क्रोध न करें. माता-पिता के साथ कुछ समय व्यतीत करना करें और इस बार दोनों के स्वास्थ्य को लेकर भी सचेत रहना चाहिए.

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)– इस सप्ताह निवेश की ओर फोकस करना होगा, तो वहीं दूसरी ओर बहुत अधिक रिस्क नहीं लेना है यह रिस्क आर्थिक व स्वास्थ्य दोनों ही स्तर पर हो सकता है. गायन में रुचि रखने वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. ऑफिशियल कार्य के तनाव का सामना करना पड़ सकता है. नई रणनीति बनाते हुए, अपने काम के तरीके में कुछ बदलाव करने चाहिए. बॉस किसी बात को लेकर कटु वचन बोलते हैं, तो उसको लेकर मन खराब न करें. खुदरा व्यापारी सजग रहें ग्राहक टूट सकते हैं, इसलिए ग्राहकों को लेकर नई रणनीति बनाए. सिंह राशि के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावक सजग रहें. परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य नरम रहेगा, उनके स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें.

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)– यह सप्ताह आपके लिए शुभ रहेगा, कार्यों को सजगता पूर्ण करते हुए नजर आएंगे. जो लोग वाहन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें माह के अंत तक शुभ सूचना मिल सकती है. भाग्य में वृद्धि के लिए बांके बिहारी जी पूजा अर्चना में कोई कमी न रखें, उनके रूप सज्जा और श्रृंगार की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. ऑफिशियल कार्यों की प्लानिंग पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि ग्रह प्लानिंग पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं. पार्टनरशिप में व्यापार करने वालों को बड़े क्लाइंट से तालमेल बनाकर चलना होगा. सेहत में इस सप्ताह आँख का अधिक ध्यान रखें, तो वहीं अस्थमा के रोगी भी सचेत रहें. परिवार के साथ घूमने-फिरने की प्लानिंग बन सकती है, धार्मिक यात्रा शुभ रहेगी.

तुला राशिफल (Libra Horoscope)– इस सप्ताह आप काफी एक्टिव नजर आएगे, अन्य शहर आ विदेश जाने की योजना बन सकती है. पढ़ाई और बहन के सहयोग में धन खर्च करना पड़ सकता है. क्रिएटिविटी पर आपको फोकस करना है. प्रतिद्वंद्वियों और सामने खड़ी चुनौतियों को देखकर मन में उत्साह और आत्मबल में कमी बिल्कुल आने न दें. सप्ताह मध्य में नौकरी को लेकर चिंताएं कम होती नजर आएगी. तरल पदार्थ का व्यापार करने वालों को 2 तारीख के बाद से अच्छे परिणाम मिलना प्रारंभ हो जाएंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से यदि पेट से संबंधित आए दिन समस्या रहती है तो डॉक्टर से संपर्क करें. मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी करें. बड़े भाई का पिता की उन्नति का समय चल रहा है.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)– इस सप्ताह करियर को चमकाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए. सप्ताह मध्य में हो सकता है आपका कॉन्फिडेंस लेवल कुछ कम हो लेकिन इससे बहुत बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. मन का विचलन  मानसिक स्तर पर न पड़े इस बात का ध्यान रखें. विदेशी कंपनियों में कार्य करने वालों को राहत मिलेगी. रियल एस्टेट के कारोबार में मुनाफा हाथ लगेगा. सेहत को लेकर इस बार अच्छी नींद ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगी. क्रोध रक्तचाप बढ़ सकता है. जीवनसाथी के साथ कोई तनाव चल रहा है तो वह अब बढ़ सकता है. संबंधों को बहुत धैर्य के साथ निभाने का प्रयास करना चाहिए. लाभ और खर्च का भी कॉम्बिनेशन बना हुआ है इसलिए खर्चों पर अंकुश लगाए.

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)– इस सप्ताह पेंडिंग कार्यों की लिस्ट को कम करना चाहिए. दान या फिर किसी की आर्थिक मदद के लिए आपने किसी को आश्वासन दिया था तो उनकी इस बार मदद अवश्य करें. मानसिक रूप से मजबूत रहना होगा, ऐसे में सभी चिंताओं को पीछे छोड़ते हुए एक्टिव रहें. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सप्ताह के मध्य में अवसर प्राप्त होगा. महिला महिला बॉस और सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलें, बेवजह का विवाद आपके लिए ठीक नहीं. व्यापारी वर्ग उधार को चुकाने पर भी फोकस करें. खान-पान पर ध्यान दें हो सके तो पौष्टिक आहार ही लें, इंफेक्शन के प्रति सजग रहें. अपनों या रिश्तेदारों से काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई थी उनसे मुलाकात होगी.

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)– इस सप्ताह सेल्फ कॉन्फिडेंस बनाए रखना होगा. वाणी की गंभीरता आपके लिए कारगर साबित होगी. तो वहीं दूसरी ओर जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं एवं असहाय हैं उनको अपनी क्षमतानुसार सहयोग प्रदान करें. कर्मक्षेत्र को चमकाने में ध्यान देना चाहिए, बड़े अधिकारियों के अनुसार कार्यों को यथानुसार करते रहें.  व्यापारी ग्राहकों से अच्छा तालमेल बनाकर चलें, साथ ही मधुर वाणी से लाभ कमा पाएंगे. फाइनेंस का कारोबार करने वालों को अच्छे मुनाफे हाथ लगेंगे. सेहत को लेकर इस बार जिनको लीवर से संबंधित रोग है उनको अपना ध्यान रखना चाहिए, साथ ही जो लोग शराब पीते हैं उनको तत्काल त्याग देना लाभकारी रहेगा. सप्ताह के शुरुआत में मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- इस सप्ताह जहां एक ओर आर्थिक ग्राफ बढ़ेगा तो वहीं दूसरी ओर खर्चों की लिस्ट भी आपकी राह देख रही है. अपने कर्मक्षेत्र में जैसा कार्य समान रूप से आप कर रहे हैं उसी तरीके से इस बार भी कार्य करना है. व्यापार में बदलाव के लिए मन में विचार आ सकता है साथ ही सामाजिक रिश्तों को कमजोर न पड़ने दें. स्वास्थ्य की दृष्टि कानों में दर्द और खुजली की शिकायत को लेकर परेशान रहेंगे. एसिडिटी को लेकर सजग रहें. संतान के साथ व्यतीत करें और उसकी पढ़ाई में मदद करें. घरेलू जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, विवाह योग्य लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पूरे परिवार के साथ मिलकर जन्माष्टमी के उत्सव को  हर्षोल्लास के साथ मानए.

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)– इस सप्ताह छोटी सी भूल संपर्कों को दूषित कर सकती है, इन बातों पर सप्ताह के शुरुआत में विशेष कर ध्यान दें. यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो कोशिश करें विवादास्पद पोस्ट को शेयर न करें. सरकारी कामकाज को लेकर इस बार रुक जाना चाहिए, यदि काम न बन रहा हो तो अत्यधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार करने वालों को बड़े क्लाइंटो का पूरा सहयोग मिलेगा. पैतृक व्यापार में लाभ की संभावनाएं हैं. वाहन दुर्घटना को लेकर सजग रहे सप्ताह मध्य में आशंका प्रबल हो जाएंगी. परिवार के साथ धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लें, किसी को इस बार भोजन आदि की व्यवस्था करा पाए तो अति शुभ रहेगा.

 

यह भी पढ़ें- इस साल कर रहे हैं जन्माष्टमी का व्रत तो इस तरह रखें खुद का ख्याल

scroll to top