Close

क्या आपके पास है एक से अधिक क्रेडिट कार्ड? जान लें इसके फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड आज के समय की एक जरूरत बन चुकी है. बहुत से लोगों के पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड होते हैं. यहां यह सवाल महत्वपूर्ण है कि क्या एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होना फायदे का सौदा है या ये नुकसान पहुंचाते हैं. आज इसी सवाल का जवाब हम आपको देंगे.

सबसे पहले बात करते हैं एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के फायदों के बारे में-

  • बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा: एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने का एक यह फायदा भी है कि जब आप पैसों की तंगी की वजह से क्रेडिट कार्ड का बिल न चुका पा रहे हों तब आप बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सुविधा के तहत आप एक क्रेडिट कार्ड का बिल दूसरे क्रेडिट कार्ड से चुका सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ ब्याज भी चुकाना पड़ता है.
  • खरीदनें के ज्यादा विकल्प: ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में अलग-अलग शॉपिंग वेबासाइट अलग-अलग क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट या कैशबैक जैसे ऑफर देती हैं. अगर आपके पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड होंगे तो आपके पास चुनने के ज्यादा विकल्प होंगे और आप उस वेबसाइट से शॉपिंग कर सकेंगे जहां सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा हो.
  • ज्यादा लिमिट मिल जाती है: नौकरी करने वाले शख्स को क्रेडिट कार्ड पर 10 लाख से ज्यादा की क्रेडिट लिमिट मिलना बहुत मुश्किल है लेकिन आप एक-एक लाख की लिमिट वाले 10 कार्ड अलग-अलग बैंकों से ले सकते हैं.
  • क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है: कई क्रेडिट कार्ड रखने से एक बड़ा फायदा यह होता है कि अगर आप अपने सभी कार्ड का भुगतान समय पर करते रहें तो क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा हो जाता है.

नुकसान

  • आप ईएमआई के जाल में फंस सकते हैं क्योंकि ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आप ज्यादा शॉपिंग करेंगे ये तो तय है. ईएमआई बनवाते वक्त यही लगता है कि इसे आसानी से चुकाया जा सकता है लेकिन ऐसा होता नहीं है. ज्यादा क्रेडिट कार्ड होने से आपके ऊपर ज्यादा ईएमआई भी बन सकती है.
  • अगर आपके पास ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो आप ज्यादा शॉपिंग करेंगे और आप पर कर्ज बढ़ता जाएगा. क्रेडिट कार्ड पर किया खर्च भी एक तरह का कर्ज ही है.
  • आपके क्रेडिट कार्ड पर अगर वार्षिक फीस लगती है तो आपको हर साल एक बड़ा अमाउंट चुकाना होगा.

कैसे इस्तेमाल करें एक से अधिक क्रेडिट कार्ड?

  • कर्ज से बचना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझ कर करें.
  • बेहतर है कि आप 2-3 कार्ड रखें लेकिन इससे ज्यादा न रखें.
  • लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश करें क्योंकि इनमें सालाना फीस नहीं होती है.

 

 

यह भी पढ़ें- अगस्त के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में आई ज्यादा सैलरी, जानिए- क्यों

One Comment
scroll to top