Close

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता 16 सितंबर को

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितंबर  को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता के लियए  स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह आयोजन नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में प्रातः 10ः00 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता  मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जा रही है। भाषण प्रतियोगिता का विषय है – Montreal Protocol@35 : Global Cooperation Protecting Life on Earth  अर्थात् माॅन्ट्रियल प्रोटोकाॅल के 35 वर्ष – पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिये वैश्विक सहयोग। प्रत्येक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता का विषय – ओजोन परत की सुरक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा। प्रतियोगिता 01ः30 घंटे की रहेगी। जिसमें प्रतिभागियों को ड्राइंग सीट मण्डल द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रतियोगिता में पुरस्कार पृथक-पृथक दिये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार रू. 2500/-, द्वितीय पुरस्कार रू. 2000/-, तृतीय पुरस्कार 1500/- एवं 02 सांत्वना पुरस्कार रू. 500 प्रत्येक पुरस्कार रखे गये हैं। प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात् प्रतिभागियों को 16 सितम्बर, 2022 दोपहर 2ः30 बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में वाहनों पर लाइफ टाइम टैक्स बढ़ा

scroll to top