Close

बरबांधा जलाशय जीर्णोद्धार का हुआ भूमिपूजन लागत 1954.74 लाख की मिली स्वीकृति –

० बरबाॅधा आमगॉव क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र की बहु प्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर उपस्थित जन समुदाय द्वारा डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव का किया आभार

धमतरी /सिहावा। सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन आज आमगांव बरबॉधा घुड़ावर जैतपुरी क्षेत्र केसमस्त कृषक साथीग्राम के गणमान्य नागरिकवरिष्ठ जनयुवा साथीकी उपस्थिति में डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी का ऐतिहासिक स्वागत सम्मान ग्राम वासियों एवं क्षेत्र वासियों द्वारा किया गया ध् धमतरी जिले के नगरी वि.ख. मे निर्मित जलाशय का निर्माण 1977 में किया गया था। बरबांधा जलाशय के जलग्रहण क्षेत्र के समीप पहाड़ी क्षेत्र है जिससे तेज बहाव से बांध में पानी का अधिक आवक होने से बांध के वेस्ट वियर पूरी तरह कट चुका था एवं जलाशय क्षेत्र में मिट्टी का जमाव हो गया था जिसके कारण जलाशय के जलभराव क्षेत्र में पानी भराव नही हो पाता है जिससे क्षेत्र के कृषकों को योजना से होने वाली 425 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा का लाभ विगत 15-20 वर्षों से 04 ग्राम बरबांधा, आमगांव, अमाली, एवं सिहावा के कृषकों को नही मिल पा रहा है। जिसका जीर्णोद्धार के लिए विधायक डाॅ लक्ष्मी धु्रव के अथव प्रयास से 1954.74 लाख की स्वीकृति हुई।

लेकिन अपने विधानसभा चुनाव के दौरान डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव  द्वारा क्षेत्र वासियों की बहू प्रतिशत मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया था ण्जिस पर लगातार विभागीय अरचनों के साथ मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री तथा अधिकारियों से निवेदन कर विधानसभा सत्र में प्रश्न काल के दौरान अपनी आवाज को बुलंद कर विधानसभा में पुनः दो बार उक्त प्रकरण के लिए स्मरण दिलाया अपने मन सूबे पर कामयाब हुई जिसके परिणाम से क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही है और क्षेत्रवासियों ने स्वागत अभिनंदन और उद्बोधन के दौरान लगातार नारेबाजी करते हुए विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव जी को पुनः विधायक बनाने आपार समर्थन तक की अपनी इच्छा जाहिर कर एक अच्छे जनमानस क्षेत्र होने का अद्भुत परिचय मंच एवं सभा के माध्यम से पिरोया गया ध्
मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए विधायक महोदय द्वारा क्षेत्र वासियों से मिल रहे प्यार दुलार एवं सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित की एवं उपस्थित जन समुदाय को जिस तरह आप लोग मुझ पर अपना भरोसा जाता रहे हो मैं इसी प्रकार क्षेत्र की सेवा कर आप लोगों के सोच एवं आप लोगों की दृण संकल्पता का सम्मान कर आप लोगों के उम्मीद पर खरा उतरूंगी .

उक्त कार्यक्रम को सिंचाई विभाग के अधिकारी देव जी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष भूषण साहू जी विधायक प्रतिनिधि  अख्तर खान  राम सुंदर  ण्नगरी क्षेत्र के जनपद सदस्य सुखचंद मरकाम जी ग्राम के सरपंच  डामन सिंह कोराम राम सुंदर जी ण् सुदेलाल भास्कर ण्  तारा चन्द  द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान क्षेत्र ण् के लिए एक अद्भुत मांग पर डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव  को पुनः विधायक बनाने उपस्थित जन समुदाय के समक्ष अपनी बात रख उपस्थित जन समुदाय से अपील किए .

उक्त कार्यक्रम पीसीसी मेंबर  लखन लाल  ध्रुवय  माखन ध्रुवा श् ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के अध्यक्ष  भूषण साहू य सरपंच जैतपुरी केसरी नेताम यसरपंच आमगांव आत्माराम जी य सरपंच घुडावर बरनी नेताम य सरपंच रोहिणी नेताम ण्सेवादल अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान ण्ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ण्ब्लॉक उपाध्यक्ष दुर्गेश कश्यप श् महामंत्री असकरण पटेल ण् ग्राम अध्यक्ष मना राम नेताम आमगॉव ण् मोहन मरकाम ण् गोपेन्द्र राठोर ण् रमनदास जी ण् विशे लाल कुश्यप ण्ण् नन्दलाल मरकाम ण्ण्नरेन्द्र कश्यप ण् राधे ध्रुव ण् जीवन नेतामण् जेतपुरी से किशुन राम ण्श्री राजेंद्र पुजारी ण्श्री राजेंद्र कुंजाम ण्श्री राम भुवन कश्यप ण्प्रदीप समुन्द ण् ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंच गण सभी ग्रामों के ग्राम के मुखिया ण् पटेल ण् गायता ण्पुजारी युवा साथी एवं सिंचाई विभाग के एसडीओ ण्सब इंजीनियर ण् विभागीय कर्मचारी गण एव ग्रामीण सैकड़ो की तादाद में कार्यक्रम में उपस्थित थे ध्कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राधे निषाद द्वारा अपने निराले अंदाज में किया गया ध्
कार्यक्रम के उपरांत विधायक महोदय द्वारा उक्त कार्य में क्षेत्र वासियों को प्राथमिकता देने एवं समय.समय पर ग्राम वासियों द्वारा दिए गए सुझाव पर अमल करने की बात से अधिकारियों को निर्देश दिया गया जिस पर अधिकारियों द्वारा सहमति प्रकट किया गया ध्

scroll to top