Close

सड़कें-रेलवे ट्रैक और निचले इलाके पानी में डूबे, लोकल ट्रेन प्रभावित- हाईकोर्ट और सरकारी ऑफिस बंद रहे, पुणे समेत 4 जिलों में यलो अलर्ट

मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश जारी है। इससे कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़क और रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। सरकारी दफ्तरों में छुट्टी कर दी गई। हाईकोर्ट और सेशन कोर्ट में भी कामकाज नहीं हुआ। उधर, मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और सिंधु दुर्ग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक, कोलाबा में 147.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सांताक्रूज में 286.4 मिमी बारिश हुई। इस पूरे सीजन में (जून से अब तक) 3571.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मुंबई बारिश से जुड़े कुछ फैक्ट्स

24 घंटे के इस मूसलाधार बारिश से पहले मुंबई और उसके उपनगर में इस सीजन में सबसे भारी बारिश 3 से 4 अगस्त के बीच 268.6 मिमी दर्ज की गई थी। हालांकि, दक्षिण मुंबई में 5 और 6 अगस्त के बीच 331.2 मिमी रिकॉर्ड हुई थी।।

अगर, सितंबर के बारिश का रिकॉर्ड देखें तो, 20 सितंबर 2016 को 24 घंटे में मुंबई में 303.7 मिमी बारिश हुई। 23 सितंबर 1993 में 312.4 मिमी और 23 सितंबर 1981 को 318.02 मिमी बारिश हुई थी।

मुंबई और उसके उपनगर के कई निचले इलाकों में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़कों पर फंसे वाहन चालकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जिन इलाकों में पानी भरा है, वहां बेस्ट सर्विस भी रोक दी गई है।

जलभराव के कारण आज मुंबई-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन रात 10 बजे रिशेड्यूल की गई है। ठाणे रेलवे स्टेशन पर भुवनेश्वर-मुंबई स्पेशल, हावड़ा-मुंबई स्पेशल, हैदराबाद-मुंबई स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

सायन-कुर्ला, चूनाभट्टी-कुर्ला और मस्जिद बंदर स्टेशन पर जलभराव के कारण सीएसएमटी-ठाणे और सीएसएमटी-वसई के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया। कई जगह लोकल को या तो रोक दिया गया है या फिर 15-20 मिनट की देरी से चलाया।

नायर कोविड अस्पताल में पानी भर गया। अस्पताल के कार्यवाहक डीन डॉ. सतीश धराप ने बताया कि कई मरीजों दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।

गोरेगांव, सायन, चेंबूर, कुर्ला, किंग सर्कल, अंधेरी ईस्ट, सांताक्रूज जैसे तमाम इलाकों में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। बीएमसी ने कहा कि लोग जरूरी होने पर ही घर से निकलें।

scroll to top