Close

कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम राजिम में नवरात्रि के दौरान नौ बच्चियों ने लिया जन्म; सभी की निशुल्क की गई डिलवरी

राजिम

राजिम

गरियाबंद/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर)।  कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम राजिम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देते हुए अपने अस्पताल में नवरात्रि के दौरान नौ बच्चियों ने जन्म लिया। इन सभी की डिलवरी निशुल्क की गई। नवरात्रि में अस्पताल में पंजीकृत महिलाओं को पुत्री होने पर भी उनकी डिलवरी निःशुल्क की जाएगी।  अस्पताल की संचालक और महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ. गुरप्रीत कौर ने शारदेय नवरात्रि और अपने पुत्र हुनर के जन्मदिन के अवसर पर अपने मेटरनिटी होम में एक  योजना लांच की थी , जिसके तहत  अस्पताल में नवरात्रि पर्व में नौ दिनों तक प्रथम पुत्री के जन्म होने पर निःशुल्क प्रसव कराए जाने का फैसला लिया ।



यहां बताना लाजिमी होगा कि डाॅ. कौर का जन्मदिन 26 सितम्बर को 42 वाॅ एवं उनके पुत्र हुनर का जन्मदिन 06 अक्टूबर को होने के कारण नवरात्रि के प्रथम तिथि से 06 अक्टूबर  तक उनके अस्पताल में प्रथम पुत्री की  डिलवरी किये जाने का कार्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क किया गया ।उल्लेखनीय है कि कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम में क्रमशः श्रीमती प्रतिमा दुबे राजिम, श्रीमती नोमिन साहू ग्राम बकली (धमतरी), श्रीमती उमेश्वरी साहू ग्राम रावड़, श्रीमती किरण गरियाबंद, श्रीमती हीना ग्राम भेण्डरी, श्रीमती यशोदा ढीढी ग्राम धमनी, श्रीमती लता साहू ग्राम परसठ्ठी, श्रीमती पांचो ध्रुव ग्राम परसदा जोशी, श्रीमती आयुषी शर्मा ग्राम बिरोदा, श्रीमती रूखमी साहू ग्राम जोगीडीपा, के कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एंड मेटरनिटी होम में प्रथम पुत्री होने पर उनका प्रसव निःशुल्क किया गया हैं।

राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर, देवभोग, क्षेत्र के समाज सेवी , सामाजिक संगठन,अनेक जनप्रतिनिधियों ने  डाॅ. गुरप्रीत कौर द्वारा किये गये निःशुल्क डिलवरी  कार्य की सराहना की  एवं हास्पिटल परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं  प्रेषित करते हुये डाॅ. गुरप्रीत कौर को क्षेत्र की जन मानस द्वारा बेटी बचाओ एवं बेटियों  को बेहतर शिक्षा प्रदान किये जाने संबंधित कार्यक्रम को गति प्रदान करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाये जाने की अपील की की है।

 

 

यह भी पढ़े:-गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज मिलेंगे 8 करोड़ 13 लाख

One Comment
scroll to top