Close

रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने सहयोग कर्ताओं का किया सम्मान

० पूर्व मंत्री , पूर्व विधायक व गौंटिया का शाल व श्रीफल देकर किया गया सम्मानित

सरायपाली। रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली द्वारा सोहेला में आयोजित सम्मान समारोह में सोहेला के पूर्व विधायक व केबिनेट मंत्री प्रकाश चंद्र देवता , सोहेला के गौंटिया श्रीमंत गोपाल नायक व सरायपाली के पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल का समिति के सदस्यों द्वारा शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रगान के साथ किया गया ।सर्वप्रथम समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता द्वारा समिति द्वारा आज तक किये गए कार्यक्रमो , प्रयासों व गतिविधियों की जानकारी देते हुवे बताया गया कि रेलमार्ग निर्माण की मांग वर्षो से की जा रही है किंतु आमजनता , तत्कालीन नेताओ व सरकारों के निष्क्रियता पूर्ण व्यवहार के चलते यह ठंडे बस्ते में पड़ा था । क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व सुलभ यातायात साधन की आवश्यकता को देखते हुवे उक्त समिति का निर्माण किया गया । व सरायपाली के पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल के सहयोग व महासमुन्द के सांसद चुन्नीलाल साहू के नेतृत्व में दिल्ली जाकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को एक ज्ञापन सौंपा गया । एक माह के अंदर ही उनके द्वारा आदेश जारी किया गया । जिसके तहत आज विशेष कोटे से संबलपुर से रायपुर के बीच सर्वे पूर्ण हुवा ।

संयोजक दिलीप गुप्ता ने बताया कि इस रेललाइन निर्माण के लिए सर्वाधिक साथ व सहयोग श्री देवेश आचार्य ( विधायक बरगढ़ ) , सुशांत सिंह ( सोहेला विधायक व केबिनेट मंत्री ) , जयनारायण मिश्र ( विधायक संबलपुर) , पद्मनाभ बेहरा ( परिवहन मंत्री – ओडिशा ) का रहा जिनके मार्गनिर्देशन में यह सफलता मिल सकी । वही किष्मतलाल नंद( विधायक सरायपाली ) , देवेंद्र बहादुर सिंह ( विधायक बसना ) , द्वारकाधीश यादव ( विधायक खल्लारी ) व विनोद चंद्राकर ( विधायक महासमुन्द ) का क्रमशः लिखित व मौखिक समर्थन रहा ।

समिति द्वारा रेलनिर्माण हेतु नरेंद्र मोदी , पीयूष गोयल , अश्विनी वैष्णव , रेल मंत्रालय , रेलवे बोर्ड , राज्यपाल ( छत्तीसगढ़ ) , भूपेश बघेल ( मुख्यमंत्री ) , सुनील सोनी ( सांसद रायपुर ) , अमर अग्रवाल , शिव डहरिया व पद्मनाभ बेहरा ( परिवहन मंत्री – ओडिशा ) को पत्र सौंपा गया था ।।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे  प्रकाश चंद्र देवता , त्रिलोचन पटेल व श्रीमंत गोपाल नायक ने सयुंक्त उदबोधन में कहा कि समिति का कार्य काफी प्रशंसनीय है । इनके मेहनत व लगन की हम सराहना करते हैं कि इनके प्रयासों से अब यह रेल लाइन सुविधा लाखो लोगों को मिल सकेगी । इस हेतु जो भी सहयोग समिति को चाहिए हम तन मन व धन से सहयोग करेंगे ।

कार्यक्रम को अमर बग्गा ( समिति अध्यक्ष ) सौरभ गोयल , विद्याभूषण सतपथी , सुनील अग्रवाल , सुवर्धन प्रधान , सेवा शंकर अग्रवाल , आशिक हुसैन , हरदीप सिंह , निर्मल किशोर , बलवीर सिंह , प्रमोद देवता , कमल जोशी , गोविंद दास द्वारा संबोधित किया गया ।
इस अवसर पर बरगढ़ , सोहेला व सरायपाली के अनेक सदस्य गण उपस्थित थे ।मंच का संचालन अविजित प्रतिहार ( संगठन सचिव ) व आभार प्रदर्शन सरदार प्रीतम सिंह ( उपाध्यक्ष ) द्वारा किया गया ।

scroll to top