Close

मल्टी-कैप फंड्स में बढ़ रही है निवेशकों की दिलचस्पी, ये हैं शानदार रिटर्न देने वाली 3 स्कीमें

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) की सितंबर में जारी म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट के अनुसार निवेशक अब मल्टी-कैप फंडों में भारी निवेश कर रहे हैं. इक्विटी फंड कैटेगरियों में सबसे अधिक निवेश इसी श्रेणी में हुई. इस कैटेगरी में कुल निवेश 3569 करोड़ रुपये रहा. हम आपको बता रहे हैं टॉप 3 रेंकिंग वाले 3 मल्टी-कैप फंडों के बारे में. जानें इनका प्रदर्शन कैसा रहा है.

क्वांट एक्टिव फंड ग्रोथ

  • क्रिसिल और मॉर्निंग स्टार दोनों की ओर से इस फंड को 5-5 स्टार रेटिंग मिले हैं.
  • इस फंड का 1 एक साल का रिटर्न 75.45 % रहा है.
  • फंड का 3 साल का सालाना रिटर्न 50.65 % रहा है.
  • फंड का 5 साल का सालाना रिटर्न 32.76 % और 10 साल का सालाना रिटर्न 24.00 % रहा है.
  • यहां बताया गया रिटर्न एसआईपी पर मिला है.

महिंद्रा मैन्युलाइफ मल्टीकैप बढ़त योजना-जी

  • इस फंड को क्रिसिल ने 4 स्टार रेटिंग दी है.
  • इस फंड का एक साल का रिटर्न 72.83 फीसदी और 3 साल का सालाना रिटर्न 40.64 फीसदी रहा है.

इनवेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड-जी

  • इस फंड को क्रिसिल ने 4 स्टार रेटिंग दी है.
  • इस फंड का एक साल का रिटर्न 57.29 फीसदी, 3 साल का सालाना रिटर्न 33.36 फीसदी, 5 साल का सालाना रिटर्न 20.77 फीसदी और 10 साल का सालाना रिटर्न 19.09 फीसदी रहा है.

 

 

यह भी पढ़ें- क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो, आपके क्रेडिट स्कोर को यह कैसे करता है प्रभावित

One Comment
scroll to top