Close

मुंबई में ग्रिड फेल, सबसे तेज़ दौड़ने वाला शहर थमा, लोकल ट्रेनें रुकीं, परीक्षाएं रद्द

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पावर ग्रिड फेल होने की वजह से बिजली गुल हो गई है. बिजली गुल होने का असर लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है. तीनों लाइनों पर लोकल सेवा बंद कर दी गई है. मुंबई के कई इलाकों में गोरेगाँव, अंधेरी, सयान, प्रभादेवी और ठाणे के भी कई इलाको में बिजली बंद है. जानकारी के मुताबिक 50-60% मुंबई में बिजली नहीं है.

जो ग्रिड फेल हुआ है वो मुंबई के ठाणे के कलवा इलाके में है, मरम्मत के दौरान ग्रिड फेल हुआ है. मुंबई में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पॉवर ने खेद जताते हुए बयान जारी किया है. टाटा पॉवर ने बयान में कहा, ”ग्रिड फेल होने से चर्चगेट से बोरीविली के बीच बंद हो गयी है. जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. ग्राहकों से अनुरोध है कि सहयोग करें.

अचानक बिजली बंद होने से मुंबई में अफरातफरी जैसे हालात बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. लोकल रेल सेवा के सभी सिग्नल भी बंद पड़ गए हैं. जो ट्रेन जहां थी, वहीं पर खड़ी है. यात्रियों सही जानकारी ना मिलने से बैचेनी हो रही है. बिना पॉवर बैकअप वाले अस्पतालों में भी स्थिति चिंताजनक हो गयी है.

ठाणे के पास कलवा से पडघे तक पावर सप्लाइ में हुए मल्टिपल ट्रीपिंग के चलते मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में बिजली नहीं है. 380 मेगावट पावर बाधित हुई है. बिजली पूरी तरह बहाल होने में अभी दो से ढाई घंटे से ज्यादा वक्त लग सकता है.

scroll to top