स्पोर्ट्स न्यूज़। वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। लगातार तीन जीत के बाद भारतीय टीम की कोशिश बांग्लादेश को हराकर विश्व कप में लगातार चौथी जीत हासिल करने की होगी। हालांकि, पिछले चार साल में भारत का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा नहीं है।
2019 विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैच हुए हैं और तीन बांग्लादेश के नाम रहे हैं। हालांकि, इन मुकाबलों में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। गुरुवार को भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ पुणे के मैदान में बांग्लादेश से भिड़ेगी और टूर्नामेंट में चौथी जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हसन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदॉय, महमुदुल्लाह, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम।