Close

विधानसभा चुनाव 2023 : पहले चरण में 20 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन की आखरी तारीख कल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 विधानसभा सीट के लिए 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब तक कुल 60 अभ्यर्थियों ने 87 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन जमा होंगे।

वहीं, जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। प्रथम चरण में बस्तर की 12 सीटों पर चुनाव है।राजनांदगांव, मोहला -मानपुर-अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़- छुईखदान- गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर , भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा।

 

scroll to top