Close

फेस्टिव सीजन में जेब है खाली तो न हो परेशान, जानिए कैसे मिल सकता है शॉपिंग के लिए पैसा

त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. हर कोई चाहता है कि वह अपने घर में त्योहार के समय नई-नई चीजें लाए. लेकिन पैसे न होने की वजह से मन मायूस हो जाता है. लेकिन इस फेस्टिव सीजन आपको मन मारने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे लोन विकल्प के बार में जो त्योहार के इस सीजन में आपकी हर ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं.

फेस्टिव सीजन चालू होते ही डिस्काउंट-ऑफर्स का दौर भी शुरू हो जाता है. बैंक या वित्तीय संस्थान भी त्योहारी सीजन को भुनाने के लिए कई तरह के लुभावने लोन का ऑफर्स शुरू कर देती है.ऐसे में जरूरी है कि आप लोन का विक्लप बेहद ध्यान से और सोच-समझकर चुने जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो. सबसे पहले बात करते हैं पर्सनल लोन की

फेस्टिव सीजन में होने वाले अंधाधुंध खर्चों के लिए सबसे ज्यादा क्रेडिट विकल्पो में पर्सनल लोक लोकप्रिय है. इस लोन के जरिए आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, नियोक्ता प्रोफाइल और नौकरी प्रोफाइल के बेस्ड पर इंटरेस्ट रेट 9 प्रतिशत से 24 प्रतिशत है. जबकि कर्ज राशि आवेदक की रीपेमेंट क्षमता के आधार पर 30 लाख रुपये तक जा सकती है. कुछ कर्जदाता 40 लाख रुपये तक की भी पेशकश कर सकते हैं. वहीं बता दें कि पुनर्भुगतान का समय अधिकतर 1 से 5 वर्ष तक का रहता है.

कुछ बिजनेसमैन, ई-कॉमर्स वेबसाइटस, रिटेलर आदी क्रेडिट कार्ड जारी करने वालों के साथ टाई-अप कर लेते हैं. इसके बाद क्रेडिट कार्ड की खरीदारी पर ईएमआई भुगतान का विकल्प दिया जाता है. कई कार्ड जारीकर्ता भी कार्ड धारकों को नो-कॉस्ट ईएमआई देने के लिए व्यापारियो या निर्माताओं के साथ टाई-अप करते हैं, जिसमे ब्याज व्यापारी या निर्माता द्वारा दिया जाता है और कार्डधारक को केवल ईएमआई के रूप में खरीद लागत का ही भुगतान करना होता है. वहीं कुछ क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी देते हैं.

कार्डधारकों को क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बिलिंग हिस्ट्री के साथ चयने करने के लिए प्री-एप्रूव्ड लोन प्रोवाइड करते हैं. प्री-एप्रूव्ड होन से प्रोसेसिंग मे कम वक्त लगता है और आवेदन करने के कुछ घंटों में या यूं कहिए कि फौरन लोन मिल जाता है. इसकी अवधि छ महीने और पांच साल के बीच हो सकती है और ब्याज दरों की शुरुआत 10.99 प्रतिशत से होती है जो कार्ड धारको के लिए चुने गए और क्रेडिट प्रोफाइल पर बेस्ड होती है.

scroll to top