शेयर बाजार में बीते तीन दिनों से जारी गिरावट आज भी जारी रही. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी सुबह बढ़त के साथ खुला. सेंसेक्स 61,420 अंको तक पहुंचा, निफ्टी में भी 136 अंकों की एक समय बढ़त थी लेकिन उपरी स्तरों पर बाजार में मुनाफावसूली लौटी. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 101 अंकों की गिरावट के साथ 60,821 और निफ्टी 63 अंकों की गिरावट के साथ 18,114.90 पर बंद हुआ.
बढ़ने वाले शेयर
बैकिंग, रियल एस्टेट और फाइनैंशियल सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई. हाउसिंग फाइनैंस कंपनी HDFC 2.10 फीसदी बढ़त के साथ 2903 पर बंद हुआ तो कोटक महिंद्रा बैंक 1.29 फीसदी चढ़कर 2171, IndusInd Bank 1.01 फीसदी बढ़कर 1196.40 रुपये पर बंद हुआ. सीमेंट स्टॉक्स में तेजी देखी गई. Shree Cement 119.50 रुपये बढ़कर 27,738 रुपये और UltraTech Cement 20.60 रुपये बढ़कर 7149.60 रुपये पर बंद हुआ.
गिरने वाले शेयर
One Comment
Comments are closed.