Close

कांग्रेस नेत्री ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुई शामिल, टिकट नहीं मिलने पर उठाया कदम

Advertisement Carousel

मुंगेली। विधायकों और युवा नेताओं के टिकट कटने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों हलचल मची हुई है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य और कांग्रेस नेत्री अंबालिका साहू ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गयी हैं।



 

अंबालिका साहू कांग्रेस से बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी कर रही थी। वे छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण बोर्ड की सदस्य भी हैं, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 2023 के विधानसभा में टिकट नहीं दिया तो शनिवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। अंबालिका साहू ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गयी हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सामने उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। अंबालिका साहू के साहू के कांग्रेस छोड़ते ही मानों राजनितिक गलियारे में हड़कंप मंच गया हो, अंबालिका साहू की सदस्यता के लिए बड़ा आयोजन किया था।

 

 

scroll to top