Close

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18 हजार पर आया

घरेलू शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखी जा रही है और बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया है. 12 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 656.48 अंक यानी 1.07 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 60,486.85 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है.

निफ्टी-सेंसेक्स का हाल

दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 18,000.60 पर कारोबार कर रहा था और इससे थोड़ी देर पहले ही ये 18,000 के नीचे आ गया था. हालांकि मामूली रिकवरी के बाद निफ्टी 210.35 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ ठीक 18,000.60 पर कारोबार करता दिखा.

हैवीवे्टस भी कमजोरी में दिखे

आज की भारी गिरावट में हैवीवेट्स शेयरों की गिरावट का बड़ा कारण रहा. निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स 5.82 फीसदी के साथ दिख रहा है. इसके अलावा ओएनजीसी में 4.56 फीसदी और आईटीसी में 4.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.

 

 

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में चुनौतियों से जूझा देश, मिला दुनिया का सहयोग

One Comment
scroll to top