गरियाबंद/राजिम (राजेन्द्र ठाकुर) । कौर मल्टी स्पेश्यलिटी एण्ड मेटरनिटी होम राजिम द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रत्येक मरीज के परिवार को दीपावली के शुभ अवसर पर 17 से 30 अक्टूबर तक पर्यावरण बचाओं के तहत एक मरीज एक पौधा का वितरण किया गया । उन्हें रोपित किये जाने हेतु आओ मिलकर “पर्यावरण बचाएं , सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाये हम’’अभियान शुरू किया गया हैं।
प्रत्येक मरीज के परिवार को आम, नीबू, आंवला एवं फूलों के पौधा को वितरण प्रतिदिन किया जा रहा हैं, कौर हाॅस्पिटल के संचालिका डाॅ. गुरूप्रीत कौर के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिये मरीजों को आग्रह के साथ पौधा दिया जा रहा हैं। इसके अलावा सभी मरीजों को सेल्फी कार्ड का वितरण भी किया जा रहा हैं। जिसमें आग्रह किया गया है कि आओ सभी मिलकर पर्यावरण बचाएं , दिवाली के अवसर पर डाॅ. कौर द्वारा अपने अस्पताल प्रागण में रंगोली की आकृति उकेरकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को रंगोली आकृति में उकेरित कर प्रदर्शित की। इस क्षेत्र में किसी निजी अस्पताल के द्वारा पहली बार पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मरीजों को निःशुल्क पौधा का वितरण कर उन्हें रोपित करने पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया हैं।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डाॅ. गुरूप्रीत कौर के द्वारा राजधानी रायपुर में सितम्बर में प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी द्वारा दो दिवसीय आयोजित प्रदेश स्तरीय चिकित्सकों के कार्यक्रम के आयोजन के समापन के दिन डाॅ. कौर के नेतृत्व में अन्य महिला चिकित्सकों ने खुले मंच (ओपन हाऊस) में महिला पर बढ़ती हिंसा बंद हो को लेकर मंच में धीरा डांस का आयोेजन कर महिला चिकित्सकों ने अपने मन मोहक प्रस्तुति दी थी जिस डांस के माध्यम से नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों के नाटय प्रदर्शन कर एवं चलचित्र के माध्यम से उपस्थित लोगों के बीच प्रस्तुत किया गया था। इस अवसर पर डाॅ. कौर ने पेंटिंग एवं चल चित्र के माध्यम से नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु नारी शक्ति के विभिन्न रूपों को प्रदर्शन किया। डाॅ. गुरूप्रीत कौर के द्वारा अपने निजी अस्पताल में इसी वर्ष नवरात्रि के शुभ अवसर एवं अपने पुत्र हुनर के जन्मदिन के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के तहत अस्पताल प्रबंधन द्वारा नौ दिनों तक नौ बच्चीओं को डिलवरी अस्पताल में निःशुल्क किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु मरीजों को निःशुल्क पौधा का वितरण उन्हें रोपित करने हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा निःशुल्क किया जा रहा हैं जिसका सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।