रायपुर। कवर्धा बवाल के बाद सरकार ने दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा को शनिवार को हटा, उनके स्थान पर ओपी पाल को दुर्ग रेंज का आईजी बनाया गया है । राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक विवेकानंद सिन्हा अब नक्सल ऑपरेशन के एडीजी होंगे । सरकार की तरफ से ट्रांसफर का आदेश शनिवार की शाम जारी किया गया।
आदेश के मुताबिक अब तक विशेष सूचना शाखा के आईजी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस अफसर ओपी पाल को दुर्ग रेंज के आईजी होंगे । माना जा रहा है कि 1 से 2 दिन के भीतर यह दोनों ही अफसर अपनी नई जगहों पर जाकर ज्वॉइनिंग दे देंगे।
3 और 5 अक्टूबर को कवर्धा में हुई हिंसक झड़प के बाद से ही लगातार आईपीएस विवेकानंद सिन्हा कवर्धा की कानून व्यवस्था पर नजर नजर बनाए हुए थे। वो वहां के हालातों पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को रिपोर्ट कर रहे थे। सिन्हा विपक्षी दलों को निशाने पर भी थे। काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ एफआईआर करने तक की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट ने एपल को पछाड़ा
One Comment
Comments are closed.