
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को मिले 1724 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से जिला दुर्ग से 140, राजनांदगांव से 91, बालोद से 101, बेमेतरा से 24, कबीरधाम से 15, रायपुर से 143 , धमतरी से 44, बलौदाबाजार से 48, महासमुन्द से 25, गरियाबंद से 33, बिलासपुर से 83, रायगढ़ से 190, कोरबा से 219, जांजगीर-चांपा से 182 , मुंगेली से 40, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11, सरगुजा से 36, कोरिया से 31 , सूरजपुर से 19, बलरामपुर से 19, जशपुर से 6, बस्तर से 47, कोण्डागांव से 53 , दंतेवाड़ा से 51, सुकमा से 16, कांकेर से 36, नारायणपुर से 12, बीजापुर से 6 और अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल हैं।