Close

भेंट-मुलाकात : रुकमणी बाई को गोबर बेचकर 2.10 लाख रुपए की हुई कमाई

० सीएम ने किसानों से की पैरा दान करने की अपील
जांजगीर। जिले में CM भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात का दूसरा दौर ग्राम सिवनी में चला। यहां ग्रामीणों से चर्चा के दौरान CM ने उनकी योजनाओं से मिल रहे लाभ की जानकारी भी ली।इस दर्जन रुकमणी बाई नामक महिला ने बताया की गोधन न्याय योजना के तहत उसने गोबर बेचकर 2.10 लाख रुपए कमाए। रुकमणी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और बताया कि डेयरी चलाने से गोधन न्याय योजना का लाभ भी मिल रहा है।

पैरा जलाने से होता है नुकसान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात में आम लोगों से संवाद करते हुए कहा कि पराली जलाने से पंजाब में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य गत समस्या हो रही है। इस समस्या से बचने के लिए उन्होंने गौठान के लिए खेत में बचे पैरा को दान करने अपील की।उन्होंने कहा कि पैरा से गांव के मवेशी को चारा मिलेगा। गौ माता की सेवा होगी। पैरा को जलाना नहीं है। गौठान में दान करना है। उन्होंने कहा कि हर गौठान को 40 हजार रुपया दिया जा रहा है पैरा संकलन की व्यवस्था के लिए। मुख्यमंत्री ने लोगों से पैरा दान के लिए संकल्प लिया।

 

 

scroll to top