0 रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक बड़ा आयोजन, 10 हजार पूर्व विद्यार्थियों को न्यौता जाएगा
रायपुर। रायपुर का नागार्जुन पोस्टग्रेजुएट कॉलेज ऑफ साइंस (साइंस कॉलेज) अगले साल अपनी स्थापना के 75 साल पूरे कर रहा है। कॉलेज में 12, 13 और 14 जनवरी 2023 को हीरक जयंती समारोह आयोजित हो रहा है। इसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शामिल हो सकती हैं।
इस आयोजन में कॉलेज के 10 हजार पूर्व विद्यार्थियों को आमंत्रित करने की योजना है। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले साइंस कॉलेज के 10 पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाना है। कॉलेज के प्रो. गिरीशकांत पांडेय ने बताया, कॉलेज प्रबंधन राष्ट्रपति भवन से प्राथमिक बातचीत कर चुका है। अगले कुछ दिनों में पूर्व विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति को विधिवत तौर पर निमंत्रित करने राष्ट्रपति भवन जाएगा।