Close

रोशनी के त्योहार पर फ्रेंड्स-फैमिली को खास अंदाज में कैसे करें विश ?

Diwali 2020: दिवाली को रोशनी का त्योहार कहा जाता है. हर साल त्योहार को लोग बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं. लोग दोस्तों और शुभचिंतकों के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं. त्योहार बुराई के खिलाफ अच्छाई और अंधेरे पर उजाले का प्रतीक है.

दिवाली के मौके से दीयों का जलाना, घर, दुकान की साफ-सफाई और सजावट शामिल है. भारत के कई इलाकों में त्योहार के उत्सव को जाहिर करने के लिए पटाखे छोड़े जाते हैं. इसके अलावा, लक्ष्मी देवी की घरों मेंआराधना भी की जाती है. परंपरा के पीछे माना जाता है कि देवी अच्छा भाग्य और खुशहाली लाती है.

इस साल आज दिवाली मनाई जा रही है. त्योहार की खुशियां फैलाने के लिए दिवाली की शुभकामना कई तरीकों से दी जा सकती है. ग्रीटिंग्स कार्ड, वाल पेपर, मैसेज, फोटो और इमेज दोस्तों को शेयर कर अपना प्यार बांट सकते हैं.

इस दिवाली, मैं आनेवाले साल के लिए बहुत शुभकामना देता हूं

समृद्धि, खुशी, स्वास्थ्य और अच्छी किस्मत से भरपूर हो

उम्मीद है आपकी दिवाली सुरक्षित और मंगलमय हो!

ये समय है प्यार के पटाखे फोड़ने का

ये समय है खुशियों का दीप रोशन करने का

गणपति बप्पा आपके सभी दुखों का हरण करे

आपके जीवन में शांति हो और सभी खौफ खत्म हों

रोशनी का त्योहार खुशी और समृद्धि लानेवाला साबित हो. उम्मीद है ये त्योहार आनेवाले दिनों में आपके लिए सुंदरता और चमक लाए. समृद्धि और दीए के त्योहार पर खुशहाली की कामना!

बचपन की भरपूर मीठी यादों, मिठाइयों, रोशन घर और दिल का त्योहार. आपके परिवार के लिए हैप्पी दिवाली!

दिवाली के इस मंगल अवसर पर, आप सभी की मनोकामना पूरी हो, खुशियां आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की हार्दिक बधाइयां

दीयों की रोशनी से जगमगाता आंगन हो, पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो. ऐसी आए झूम के ये दिवाली, हर तरफ खुशियों का मौसम हो!

दिल की गहराइयों से आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामना! जिंदगी में खुशियों की बरसात हो और दुख जल जाएं. हैप्पी दिवाली

scroll to top